DHANNU THEMES PRO

lisensi

Ravi News
Saturday, 24 May 2025, May 24, 2025 WIB
Last Updated 2025-05-24T09:48:43Z

महिला से झपटमारी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त

Advertisement






*महिला से झपटमारी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त*


पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह (IPS) के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेंद्र बघेल एवं श्री पंकज पटेल तथा एसडीओपी बोड़ला श्री अखिलेश कौशिक और एसडीओपी पंडरिया श्री भूपत भूपेन्द्र साहू के मार्गदर्शन में थाना तरेगांव जंगल प्रभारी निरीक्षक श्री संग्राम सिंह व उनकी टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला से झपटमारी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल को जप्त किया गया है। प्रकरण के दो अन्य फरार आरोपियों की तलाश हेतु प्रयास जारी हैं।


प्रार्थिया ग्राम दुल्लापुर थाना तरेगांव जंगल जिला कबीरधाम की निवासी है, जो घरेलू कार्य के साथ दुकानदारी का काम करती है। दिनांक 22.05.2025 को दोपहर करीब 01:30 बजे जब वह अपनी दुकान में थी, उसी समय एक लाल रंग की मोटरसायकल में सवार तीन अज्ञात युवक उसकी दुकान में आए। कुछ सामान खरीदने के बाद तीनों जाने लगे, तभी उनमें से एक युवक वापस दुकान में आकर महिला के गले में पहने सोने के लॉकेट की पांच नग पत्तियों को पकड़कर झटका दिया, जिसमें से तीन पत्तियाँ गिर गईं एवं दो नग सोने की पत्ती (कीमत लगभग ₹6000) झपटकर मोटर सायकल में सवार होकर भाग गए। रिपोर्ट पर थाना तरेगांव जंगल में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 23(2) भा.स.अ. के तहत अपराध क्रमांक 52/2025 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।


विवेचना के दौरान संदेही संदीप डाहिरे पिता मोतीलाल डाहिरे उम्र 21 वर्ष निवासी नवागांव हटहा थाना पंडरिया को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई, जिसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उक्त वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल को अपने पास रखना स्वीकार किया। आरोपी से धारा 179 बीएनएसएस का नोटिस देकर स्वतंत्र गवाहों की उपस्थिति में मेमोरण्डम कथन लिया गया, तथा आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल को विधिवत जप्त किया गया।


आरोपी संदीप डाहिरे को दिनांक 23.05.2025 को विधिवत गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण के दो अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। प्रकरण में विवेचना प्रचलित है।

No comments:

Post a Comment