DHANNU THEMES PRO

lisensi

Ravi News
Tuesday, 8 July 2025, July 08, 2025 WIB
Last Updated 2025-07-08T09:19:09Z

कबीरधाम पुलिस की बड़ी सफलता नाबालिग को शादी का झांसा देकर भगाने और शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी किया गिरफ्तार

Advertisement










ऑपरेशन मुस्कान के तहत कबीरधाम पुलिस की बड़ी सफलता


• नाबालिग अपहृत बालिका को लखनऊ, उत्तर प्रदेश से सकुशल किया गया बरामद

• आरोपी द्वारा शादी का झांसा देकर भगाने और शारीरिक शोषण का गंभीर मामला

• सायबर सेल की तकनीकी सहायता से आरोपी तक पहुंची पुलिस

• आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर

• थाना कुण्डा में BNS की धाराएं 137(2), 87, 64(2) तथा पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज


पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशानुसार “ऑपरेशन मुस्कान” के तहत अपहृत बच्चों की शीघ्र पतासाजी एवं सकुशल वापसी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र बघेल एवं श्री पंकज पटेल तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) पंडरिया श्री भूपत सिंह धनेश्री के मार्गदर्शन में थाना कुण्डा पुलिस को एक महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी।


थाना प्रभारी महेश प्रधान के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम को सायबर सेल कबीरधाम की सहायता से यह सूचना प्राप्त हुई कि अपहृत नाबालिग बालिका को आरोपी युवक विकास साहू पिता छेदीराम साहू, उम्र 19 वर्ष, निवासी खपरी, थाना चिल्फी, जिला मुंगेली द्वारा लखनऊ (उत्तर प्रदेश) ले जाया गया है। सूचना की तस्दीक उपरांत पुलिस टीम तत्काल रवाना की गई और कंचन बिहार कॉलोनी, लखनऊ से पीड़िता को सकुशल बरामद किया गया।


पीड़िता के बयान अनुसार, आरोपी ने उसे विवाह का झांसा देकर बहलाया-फुसलाया और उसके साथ शारीरिक शोषण किया। मामले में थाना कुण्डा में धारा 137(2), 87, 64(2) BNS एवं पॉक्सो एक्ट की धाराएं जोड़ी गईं। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहाँ से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

 इस कार्यवाही में निम्न अधिकारी कर्मचारी का विशेष योगदान रहा उपनिरीक्षक सुरेश कश्यप, प्रधान आरक्षक अखिलेश्वर सिंह (317), आरक्षक दुर्गा बनर्जी, चित्रांगद सिंह, जयंत पटेल, महिला आरक्षक नुमति साहू तथा साइबर सेल टीम का उल्लेखनीय योगदान रहा।


कबीरधाम पुलिस बाल संरक्षण एवं महिला सुरक्षा के प्रति पूर्णत: संकल्पित है। "ऑपरेशन मुस्कान" के तहत सभी गुमशुदा/अपहृत बच्चों को शीघ्र दस्तयाब करने हेत प्रयास जारी रहेंगे।

No comments:

Post a Comment