Advertisement
"हमारा प्रयास, सर्वजन का विकास"
आज पंडरिया विधानसभा अंतर्गत ग्राम कुई-पटौहा में क्षेत्रवासियों से भेंट कर कुशलक्षेम जाना और सामाजिक, धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन हेतु विधायक निधि से निर्मित सर्वसुविधायुक्त संत श्री रविदास सामुदायिक भवन का लोकार्पण कर उपस्थितजनों को बधाई दी।
आप सभी के सुझाव और आकांक्षाओं अनुरूप क्षेत्र का विकास हमारी पहली प्राथमिकता एवं कर्तव्य है और इसे पूरा करने के लिए मैं हमेशा अपने दायित्वों का निर्वहन करने के लिए कटिबद्ध हूँ।
आज पंडरिया विधानसभा अंतर्गत ग्राम कुई-पटौहा में क्षेत्रवासियों से भेंट की।
भवन
सभापति -जिला पंचायत कबीरधाम श्रीमती दीपा -पप्पू धुर्वे जी ग्राम कुई-पटौहा में संत श्री रविदास जी वनांचल अहिरवार समाज सामुदायिक भवन लोकार्पण कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि के रुप में सम्मिलित हुए जहां मुख्य अतिथि - विधायक पंडरिया माननीय श्रीमती भावना बोहरा जी उपस्थित रही सांथ में कुकदुर मंडल के मंडल अध्यक्ष भाई बसंत वाटिया जी, मंडल के उपाध्यक्ष भाई दीपक सलूजा जी, कृष्णा देवांगन जी, रामदुलारी साहू जी, छोटेलाल श्याम जी सहित भारी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ !!
साथ ही सामाजिक, धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन हेतु विधायक निधि से निर्मित सर्वसुविधायुक्त संत श्री रविदास सामुदायिक भवन का लोकार्पण कर उपस्थितजनों को बधाई दी।
जन आकांक्षाओं के अनुरूप क्षेत्र के विकास का लक्ष्य लेकर निरंतर प्रयासरत हूँ।
No comments:
Post a Comment