Advertisement
घटना कुकदूर थाना क्षेत्र की है। गुरुवार दोपहर 12 बजे मोटर साइकिल सवार 3 युक्क माजदा वाहन से टकरा गए। नोहर पिता फूल सिंह मेरावी (24) निवासी ग्राम छिरह्म, सूरज पिता अर्जुन परस्ते (25) निवासी ग्राम पिपरा और उनका एक अन्य मित्र तीनों एक ही मोटर साइकिल पर सवार थे। ये तीनों कुकदूर की ओर जा रहे थे। तभी सामने से आ रहे माजदा वाहन क्रमांक- सीजी 09 जेपी 0279 से टकरा गए। नोहर के सिर में कई फ्रैक्चर हुआ है। वहीं अर्जुन का पैर टूट गया है। दोनों को जिला अस्पताल रेफर किया है। तीसरे युक्क को मामूली चोट आई है।
No comments:
Post a Comment