Advertisement
मुख्य मुद्दे और प्राथमिकताएं श्रीमती मधु मरकाम (विजय मरकाम) ने अपनी प्राथमिकताओं को स्पष्ट करते हुए कहा कि वे ग्रामीण विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार और बेरोजगारी की समस्या को दूर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उनका कहना है, "मेरा उद्देश्य क्षेत्र के हर व्यक्ति की समस्याओं को समझना और उनके समाधान श्रीमती मधु मरकाम (विजय मरकाम) के लिए पूरी ताकत से काम करना है।"चुनावी रणनीति और समर्थन के समर्थकों का कहना है कि उनकी मजबूत छवि और सामाजिक योगदान उन्हें अन्य उम्मीदवारों से अलग बनाता है। उनकी टीम ने प्रचार अभियान शुरु कर दिया है, जिसमें जनसभाएं, घर-घर संपर्क, और सोशल मीडिया का उपयोग किया जा रहा है।जनता की प्रतिक्रिया क्षेत्र की जनता श्रीमती मधु मरकाम (विजय मरकाम) की दावेदारी पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दे रही है। कई ग्रामीणों ने उम्मीद जताई है कि यदि वे चुने जाते हैं, तो क्षेत्र में विकास की गति तेज़ होगी।
नाम -- मधु मरकाम पति -- विक्रम विजय मरकाम जाति -- गोंड (st)जन्मतिथि -- 22 -08 -1992
शिक्षा -- B.S.C. , M.A.,,( P.G.D.C.A.), (M.S.C. final ye.st.)
पता -- ग्राम+पोस्ट+थाना+तह. कुकदुर (पंडरिया),जिला - कबीरधाम (cg)
समाज - सचिव गोंड समाज केंद्र कुकदुर (2019-2024) वर्तमान समाज संरक्षक एवं
भाजपा कार्यकर्ता (सदस्यता वर्ष 2016से) वर्तमान पद - उपाध्यक्ष, मंडल कुकदुर, (शक्ति केंद्र, पोलमी, कुकदुर, सह संयोजक तथा पार्टी द्वारा दिए गए विभिन्न दायित्व का निर्वाहन)
क्षेत्र में पहचान - आकाशवाणी रायपुर रेडियो कार्यक्रम में पत्र लेखन, लेख प्रसारण, एवं कांपियर तथा बेस्ट पत्र लेखन पुरुस्कार (सन -2000-2012)
फाइन आर्ट्स, पेंटर, चित्रकार
नवभारत, दैनिक भास्कर आदि अखबारों में संपादकीय लेख (सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक आदि विषयों पर लेख प्रकाशित)
खेल - क्षेत्र में ऑलराउंडर क्रिकेटर के रूप में युवाओं के बीच प्रसिद्ध, तथा क्रिकट कमेंट्री !
No comments:
Post a Comment