Advertisement
थाना कुकदूर क्षेत्र अंतर्गत मुख्य मार्ग पंडरिया-बजाग में ग्राम भाजीडोंगरी ( मुनमुना ) में मोटरसायकल तेज रफ्तार में अनियंत्रित दुर्घटनाग्रस्त हो गई मौके पर ही युवक की मौत
बजाग-पंडरिया मार्ग में सड़क हादसा, फिर गई एक और जान मोटरसायकल से अपने गांव गोपालभवना लौट रहा था युवक
कवर्धा खबर योद्धा ।। पंडरिया-बजाग मार्ग में शनिवार को एक और सड़क हादसा सामने आया है, जिसमें एक मोटरसायकल सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही कुकदुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर मर्ग कायम किया गया।
गोपालभवना निवासी विकास चंद्रवंशी शनिवार की शाम लगभग 4 बजे मोटरसायकल क्रमांक CG 09 JT 5380 से बजाग-पंडरिया मार्ग होते हुए अपने गांव लौट रहा था। इस दौरान ग्राम भाजीडोंगरी के पास उसकी मोटरसायकल तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में युवक को गंभीर चोटें आईं, जिससे मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई।
घटना की सूचना राहगीरों द्वारा दिए जाने के बाद कुकदुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा पश्चात मर्ग कायम किया गया है।
No comments:
Post a Comment