DHANNU THEMES PRO

lisensi

Ravi News
Saturday, 24 May 2025, May 24, 2025 WIB
Last Updated 2025-05-24T10:58:33Z

थाना कूकदुर से बड़ी अपडेट कुछ समय युवती के साथ घटित घटना के संबंध में अभी तक दो आरोपी हुए गिरफ्तार

Advertisement

 







थाना कूकदुर क्षेत्र में।युवती के साथ घटित घटना के संबंध में कुछ मीडिया संस्थानों व सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर इस घटना को “सामूहिक दुष्कर्म” जैसी अफवाहों के साथ भ्रामक रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, जो कि पूर्णतः असत्य व आधारहीन है।


जिला कबीरधाम पुलिस स्पष्ट करती है कि अभी तक की जांच एवं युवती के कथन में ऐसा कोई तथ्य सामने नहीं आया है। कृपया तथ्यों की पुष्टि के बिना किसी भी प्रकार की अपुष्ट जानकारी को साझा न करें।

जिला कबीरधाम पुलिस आमजन से अपील करती है कि संवेदनशील मामलों में जिम्मेदार एवं संयमित आचरण करें तथा भ्रामक सूचना प्रसारित करने से बचें। अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध विधिसंगत कार्यवाही की जाएगी।

 रवि मरकाम पिता बुद्ध सिंह मरकाम उम्र 20 वर्ष


अजीत मरकाम पिता जलेश मरकाम उम्र 21 वर्ष

मामले में दोनों आरोपी रवि मरकाम और अजीत मरकाम को हिरासत में लिया गया है थाना कुकदूर में 109(1) BNS क तहत अपराध पंजीकृत कर गिरफ्तार किया गया है

No comments:

Post a Comment