DHANNU THEMES PRO

lisensi

Ravi News
Saturday, 24 May 2025, May 24, 2025 WIB
Last Updated 2025-05-24T13:52:45Z

कोलेगांव में आयोजित समाधान शिविर में शामिल हुई विधायक भावना बोहरा

Advertisement






*कोलेगांव में आयोजित समाधान शिविर में शामिल हुई विधायक भावना बोहरा*


*शिविर में 2710 शिकायतों और मांगो का तत्काल निराकरण*

सुशासन तिहार 2025 के तहत विधानसभा पंडरिया के तहसील कुण्डा के ग्राम कोलेगांव में एक दिवसीय समाधान शिविर का आयोजन सफल रहा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पंडरिया विधानसभा के उत्कृष्ट विधायक श्रीमति भावना बोहरा शामिल हुए इस शिविर का उद्वेश्य शासन की जनहित योजनाओं को जमीन पर उतरना और ग्रामीण नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान करना रहा 

कोलेगांव अंतर्गत 14 पंचायतों के सैकड़ों ग्रामीणों ने शिविर में भाग लेकर अपनी समस्याओं को सामने रखा कुल 2758 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 2710 आवेदनों का तत्काल निराकरण किया गया इस अवसर पर विधायक भावना बोहरा ने कहा कि आज सरकार गांव गांव जाकर आम नागरिकों की समस्याओं का समाधान कर रही है पहले लोगो को अपनी छोटे छोटे समस्याओं को लेकर कलेक्ट्रेट और तहसील के चक्कर काटना पड़ता था लेकिन अब अधिकारी स्वयं आपके दर पर आकर समस्याओं का समाधान कर रहे है श्रीमती बोहरा ने केंद्र एवं राज्य सरकार की जनहितकारी योजनाओं का विस्तार से उल्लेख करते हुए बताया कि राज्य सरकार द्वारा किसानों के हित में 3100 प्रति क्विटल की दर से धान खरीदी की जा रही महिला सशक्तिकरण की दिशा में हर माह 1.000 रु राशि महिलाओं को प्रदान की जा रही भूमिहीन कृषि मजदूरो को 10.000 रु वार्षिक सहायता दी जा रही है वहीं केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को 6.000 रु वार्षिक सहायता दी जा रही है प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत प्रत्येक पात्र परिवार को आवास उपलब्ध कराने की प्रक्रिया जोरो से जारी है प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना सुकन्या समृद्धि योजना नोनी सुरक्षा योजना और मनरेगा जैसे कार्यक्रमों से सीधे तौर पर हजारों हितग्राहियों का इसका लाभ मिल रहा है

----------------------------------------

*शिविर में विधायक भावना बोहरा ने योजनाओं का हितग्राहियों को वितरण किया*

शिविर में विधायक भावना बोहरा ने पात्र हितग्राहियों को योजनाओं के अंतर्गत राशन कार्ड,जाब कार्ड ,पेंशन स्वीकृति पत्र आवास स्वीकृति सहित अन्य दस्तावेजों का वितरण किया वही बकरी पालन एवं सुअर पालन की भी स्वीकृति प्रदान की गई 5 अन्नप्रासन एवं फलदार पौधा वितरण किया 

एवं विधायक भावना बोहरा ने ग्रामीणों से अपील की कि वे आगे भी इन शिविरों में अधिक से अधिक संख्या में भाग ले और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ ले

----------------------------------------

*लापरवाह अधिकारियों को विधायक भावना ने दी चेतावनी*

विधायक भावना बोहरा ने मंच से साफ तौर से कहा कि जो अधिकारी कार्य में लापरवाही बरतेंगे उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी श्रीमती बोहरा राजस्व विभाग,विद्युत विभाग प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत सर्वे से संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि आम नागरिकों को कोई भी परेशानी हुई और शिकयत मिली तो कड़े कार्यवाही की लिए तैयार रहना

इस अवसर पर विधायक भावना बोहरा के साथ जिला मंत्री सुरेश दुबे जिला मंत्री ओम यदु मण्डल अध्यक्ष बालमुकुंद चंद्रवंशी जिला पंचायत सदस्य राजेश्वरी महेंद्र धृतलहरे जनपद अध्यक्ष नंदनी साहू महामंत्री मनहरण साहू उपाध्यक्ष कृष्णा चंद्राकर उपाध्यक्ष दिनेश चंद्रवंशी उपाध्यक्ष संतोष ध्रुव सोसायटी अध्यक्ष रामाधार शर्मा संतोष चंद्रवंशी मोहन चंद्रवंशी सरपंच दिलीप चंद्रवंशी जेठू निर्मलकर सुधाराम साहू रमन खनूजा सूरज यादव सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी क्षेत्रवासी उपस्थित रहे

No comments:

Post a Comment