DHANNU THEMES PRO

lisensi

Ravi News
Wednesday, 9 July 2025, July 09, 2025 WIB
Last Updated 2025-07-09T10:00:59Z

कुकदूर थाना क्षेत्र अंतर्गत बाहपानी गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो बैगा महिलाओं की दर्दनाक मौत

Advertisement

काल बनकर गिरी आकाशीय बिजली, मौके पर हुई दो बैगा महिलाओं की मौत







 जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र अंतर्गत बाहपानी गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो बैगा महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई. घटना मंगलवार शाम की है, जब दोनों महिलाएं जंगल में चरोटा भाजी तोड़ने गई थीं.

जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 2 महिलाओं की मौत हो गई. प्रदेशभर में मानसून एक्टिव है. तेज बारिश के साथ ही आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट भी लगातार मौसम विभाग जारी कर रहा है. इस बीच कवर्धा के बाहपानी गांव में 2 बैगा महिलाएं चरोटा भाजी तोड़ने घर से निकली थीं. तेज बारिश के बीच दोनों आकाशीय बिजली की चपेट में आ गईं. मामला कुकदुर थाना इलाके का है.


दोनों आपस में रिश्तेदार: घटना मंगलवार शाम की है. मृतकों की पहचान तिहरी बाई और रामबाई के रूप में हुई है, जो आपस में रिश्तेदार थीं और एक ही परिवार से थीं। जानकारी के अनुसार शाम लगभग 5 बजे दोनों महिलाएं घर से निकली थीं लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटीं। सुबह परिजनों ने खोजबीन की तो दोनों का शव बाहपानी के जंगल में मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई के बाद शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।

No comments:

Post a Comment