DHANNU THEMES PRO

lisensi

Ravi News
Wednesday, 8 January 2025, January 08, 2025 WIB
Last Updated 2025-01-09T02:45:47Z

जिला पंचायत क्षेत्र 01से महिला उम्मीदवार श्रीमती सरस्वती पुसाम जी का कांग्रेस पार्टी की प्रबल दावेदार माना जा रहा है

Advertisement






 जिला पंचायत क्षेत्र 01से महिला उम्मीदवार श्रीमती सरस्वती पुसाम जी का कांग्रेस पार्टी की प्रबल दावेदार माना जा रहा है पूर्व में भी सरपंच और पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी रह चुका है साथ ही पार्टी की कद्दावर आदिवासी युवा नेता जनपद सदस्य कृष्ण पूसाम जी की मां है जो कांग्रेस पार्टी से अपनी दावेदारी मज़बूती से रखा था और सभी लोगो से उनका पकड़ बहुत अच्छा है उनके कार्यकर्ता और लोगो में बहुत चर्चा का विषय बना हुआ है आदिवासी क्षेत्र होने के नाते इनका प्रभाव बहुत है सभी वर्ग और समुदाय के बीच मिलनसार है

No comments:

Post a Comment