Advertisement
मरका में बनेगा मॉडल बाजार,, बाजार चबूतरा, शौचालय औऱ लगेगी हाई मास्क लाईट-
जिला पंचायत उपाध्यक्ष कैलाश चन्द्रवंशी ने किया ग्राम मरका का दौरा
कवर्धा। जिला पंचायत कबीरधाम के उपाध्यक्ष कैलाश चंद्रवंशी ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के ग्राम मरका का सघन दौरा किया। इस दौरान उन्होने जहां स्थानीय ग्रामीणों से मेल मुलाकात गांव में संचालित शासकीय योजनाओं की जानकारी ली वहीं उन्होने गांव के बाजार स्थल का मौका मुआयना तथा निरीक्षण कर विकास की संवनाएं तलाशी। उन्होने स्थानीय ग्रामीणों की मांग पर ग्राम मरका का बाजार स्थल में व्यवस्थित बाजार चबूतरा का निर्माण कराए जाने, पेयजल की व्यवस्था, शौचालय निर्माण तथा हाई मास्क लाइट लगाने के लिए संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द प्राक्कलन बनाने के निर्देश दिए। इस अवसर परजिला पंचायत उपाध्यक्ष केलश चन्द्रवंशी ने कहा की आने वाले समय में मरका का बाजार मॉडल बाजार बनेगा और गांव के लोगों के सहयोग से आगामी वर्षा कॉल के पूर्व वृक्षारोपण किया जाएगा।
*अपने दौरान कार्यक्रम के दौरान श्री चन्द्रवंशी ने ग्राम खैरवार से मरका के बीच बन रही सड़क निर्माण का भी निरीक्षण किया तथा सड़क के दोनों ओर पटरी मे मुरुम भराई जल्द करने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए।*
*वहीं श्री चन्द्रवंशी ने ग्रामीणों की मांग पर मरका सोसाइटी में तत्काल डीएपी खाद पहुंचाने अधिकारियों को निर्देश दिए*। इस दौरान उनके साथ क्षेत्र के ग्रामीण, भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी के साथ विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment