DHANNU THEMES PRO

lisensi

Ravi News
Thursday, 8 May 2025, May 08, 2025 WIB
Last Updated 2025-05-08T12:59:22Z

कुकदूर तहसील अंतर्गत ग्राम पोलमी बैगाओ के पर्यावास कि मान्यता हेतु जागरूता शिविर आयोजित किया गया

Advertisement






बैगाओ के पर्यावास कि मान्यता हेतु जागरूता शिविर आयोजित किया गया! स्थान पोलमी पण्डरिया दिनांक 08/05/025 पण्डरिया विकासखंड 110 बैगा बसाहटो में रह रहे विशेष पिछडी जन जाति को पर्यावास अधिकार कि मान्यता दिलाने कि दिशा में जागरूकता एवं प्रशिक्षण शिविर ग्राम पोलमी के बजार पारा में आज आयोजित किया गया जिसमें 65 बैगा बसाहटो से 84पारंपरिक बैगा मुखियाओ ने भाग लिए इस कार्यक्रम का आयोजन समाज. सेवी संस्था आदिवासी समता मंच ने किया जो बैगाओ को पर्यावास दिलाने में स्थानीय सयोगी संस्था का भुमिका निभा रहा है इस कार्यक्रम मे भाग ले रहे बैगा मुखिया गौठुराम बैगा ने बताया आने वाले दस दिनों में पुरे 110 बैगा बसाहटो ने बैगा पर्यावास वाले क्षेत्र में प्रशिक्षण शिविर एवं जागरूकता अभियान जोर सोर से चलाया जायेगा आदिवासी समता मंच के अनिमा बनर्जी ने बताया कि बैगाओ के समाजिक, आर्थिक अधिकार, सांस्कृतिक, जैव विविधता,बैगाओ के सांस्कृतिक विरासत,उनकी आस्था, मान्यताये का गांव वार दस्तावेज तैयार किया गया है! जो पर्यावास अधिकार प्राप्त करने कि दिशा में एक प्रमुख कडी है! आदिवासी समता मंच के सहेत्तरसिंह धुर्वे ने बताया कि 110 बैगा. बसाहटो का नजरी नक्शा तैयार किया गया है! इस कार्य में भाग ले रहे बैगा समाज के प्रदेश अध्यक्ष इतवारी राम मछिया ने बताया कि पर्यावास अधिकार लेना इसलिए जरूरी है ताकि पुरे प्रर्यावास क्षेत्र में बैगा समुदाय अपने रीतिरिवाज, अपनी मान्याताये के साथ निरंतर रूप से रह. पायेगा और अपने पर्यावास. कि रक्षा कर. पायेगा तथा उसे समृद्ध कर. पायेगा!बैगा मुखिया चतरी गांव से आये सेमलाल (मन्ना ). बैगा ने खुशी जाहिर किया छत्तीसगढ़ कि सरकार छत्तीसगढ़ में रह रहे सभी आदिम जन जाति (पी. वी. टी. जी.) को पर्यावास अधिकार दिलाने में मद्दद कर रहा है जो कि काफी सराहनीय है! इस कार्यक्रम में आये सुखराम बैगा, सोन बाई, फगिया बाई, पन्टोरिन बाई बैगा, बिसाहिन बाई बैगा, लालजू बैगा, सुकरसिंह. बैगा, धनसिंह बैगा, केवलसिह बैगा, सोनकुमार बैगा, नानसिंह बैगा, लामू बैगा, तथा आदिवासी समता. मंच के कार्यकर्ता गढ हेमंत कुमार गढेवाल, मनोज कुमार बैगा, इतवारी पंद्राम, डाँ. राजेश रंजन, अनिल कुमार धुर्वे, जोन्हुराम. बैगा, राजेश मानिकपुरी ने भी भाग लिया!

सहेत्तरसिंह धुर्वे 

समन्वयक आदिवासी समता मंच अनिमा बनर्जी समन्वयक आदिवासी समता मंच

No comments:

Post a Comment