Advertisement
जय एकलिंग से गूंजा अम्बर, रणभेरी ललकार उठी।
गिरे गगन से पुष्प करोड़ों, जब राणा की तलवार उठी।
आज ग्राम खैरझिटी में आयोजित वीर शिरोमणि और मेवाड़ मुकुट महाराणा प्रताप जी की जयंती एवं प्रतिमा अनावरण समारोह में माननीय विधानसभा अध्यक्ष आदरणीय Dr Raman Singh जी के साथ शामिल हुई।
इस अवसर पर उपस्थितजनों को संबोधित किया और महाराणा प्रताप जी की भव्य प्रतिमा का अनावरण कर उनकी वीरता, साहस और भारत की स्वतंत्रता हेतु उनके अतुलनीय योगदान को स्मरण किया।
महाराणा प्रताप जी का अडिग समर्पण, अपराजेय साहस और अनमोल त्याग, हर भारतीय के दिलों में देशभक्ति की एक प्रचंड ज्वाला प्रज्वलित करता है।
इस अवसर पर राजनांदगांव सांसद श्री Santosh Pandey जी, जनप्रतिनिधिगण, भाजपा पदाधिकारी,कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
पहुंच रहा जन-जन के घर-द्वार
सेवा और समाधान का सुशासन तिहार
आज बाजार चारभाठा में माननीय मुख्यमंत्री श्री Vishnu Deo Sai जी के नेतृत्व में जन समस्याओं के समाधान हेतु सुशासन तिहार के तहत आयोजित समाधान शिविर में शामिल हुई।
कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और त्वरित समाधान हेतु उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके साथ ही, बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार, महिलाओं को जननी सुरक्षा योजना के तहत पोषित आहार का वितरण कर डबल इंजन भाजपा सरकार की नीतियों एवं जनहितैषी योजनाओं के लाभार्थियों से भी भेंट किया।
"विकसित भारत-विकसित छत्तीसगढ़" के अपने संकल्प को पूरा करने के लिए छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार पूरी दृढ़ता और प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। जनता के बीच पहुंचकर उनकी समस्याओं को सुनना और समाधान करना यही तो भाजपा का सुशासन है।
No comments:
Post a Comment