Advertisement
पर्यटन स्थल हेतु चिन्हांकित करने के उद्देश्य से पर्यटन विभाग को भेजे गए पत्र के पश्चात आज सुदूर वनांचल क्षेत्र कुकदूर के ग्राम भैंसाउदार स्थित जलप्रपात स्थल का जायजा लिया।
प्रकृति के गोद में स्थित इस जलप्रपात की सुंदरता रमणीय व मंत्रमुग्ध करने वाली है। यह जल प्रपात क्षेत्र के पर्यटन को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
प्रकृति की गोद में बसा पंडरिया विधानसभा का वनांचल एवं आदिवासी क्षेत्र कुकदुर अब पर्यटन स्थल के रूप में केवल छत्तीसगढ़ ही नही बल्कि पूरे देश मे अपनी एक विशेष पहचान बनाएगा।
पर्यटन विभाग द्वारा कुकदुर क्षेत्र के ग्राम भैंसाउदार स्थित जल प्रपात को पर्यटन स्थल के रूप में चिन्हांकित करने हेतु आज वहां का जायजा लिया। वनों से आच्छादित और प्रकृति के रंगों से सराबोर यह स्थल देखने मे अत्यंत ही मनमोहक और मन को अद्भुद शांति देने वाला है।
इस जल प्रपात को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किये जाने से हमारे क्षेत्र के पर्यटन स्थलों को बढ़ावा मिलेगा साथ ही स्थानीय निवासियों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।
No comments:
Post a Comment