DHANNU THEMES PRO

lisensi

Ravi News
Thursday, 6 February 2025, February 06, 2025 WIB
Last Updated 2025-02-07T06:15:28Z

पंडरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कार और वैन की टक्कर, दो घायल

Advertisement

 दो बाइक भिड़ी, युवक की मौत, इधर कार और वैन की टक्कर, दो घायल







पंडरिया थाना क्षेत्र के ग्राम बिरकोना के पास गुरुवार को शाम 6.30 बजे ब्रेजा कार और वैन की टक्कर हो गई। हादसे में वैन सवार दो लोग घायल हो गए। घायल दिलागर यादव (22) के सिर में गंभीर चोट आई है। पैर भी टूट गया है। ब्रेजा कार में सवार लक्ष्मी सिंह (68) के सिर में चोट लगी है। वे दुर्ग से डिंडौरी जा रहे थे। तभी हादसा हुआ।


सूचना पर पंडरिया पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। एंबुलेंस से घायलों को सामुदायिक अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। शाम करीब 6.30 बजे



पंडरिया. टक्कर से क्षतिग्रस्त ब्रेजा वाहन।


पांडातराई पेट्रोल पंप के पास दूसरी दुर्घटना हो गई, जिसमें बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुसेरा निवासी मयाराम बाइक से पांडातराई जा रहा था। पांडातराई पेट्रोल पंप के पास सामने से आ रही बाइक से भिड़ंत हो गई। बाइक सवार प्रदीप


यादव (30) निवासी बघर्य की मौके पर ही मौत हो गई है। मयाराम के पैर में चोट आई है। उसके साथ जा रही दो बच्चियां भी घायल हो गई है। घायलों को 112 और 108 एंबुलेंस से नगर के सीएचसी पहुंचाया जहां उनका इलाज जारी है।

No comments:

Post a Comment