DHANNU THEMES PRO

lisensi

Ravi News
Tuesday, 28 January 2025, January 28, 2025 WIB
Last Updated 2025-01-29T01:54:30Z

कबीरधाम पुलिस की बड़ी कार्रवाई नशे का व्यापार किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं 187 पाव अवैध शराब जब्त

Advertisement






जिला कबीरधाम दिनांक 28.01.2025

नशे का व्यापार किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं – कबीरधाम पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 187 पाव अवैध शराब जब्त


कबीरधाम पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार पर कड़ा प्रहार करते हुए एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। साइबर सेल और थाना पिपरिया की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम लखनपुर में छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की। इस कार्रवाई में अपराध क्रमांक 26/2023, धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत आरोपी मनोज चंद्रवंशी पिता छोटूराम चंद्रवंशी (उम्र 28 वर्ष, निवासी लखनपुर) को गिरफ्तार किया गया।  


घटना की जानकारी 27 जनवरी 2025 की रात मुखबिर से प्राप्त हुई थी, जिसके आधार पर 28 जनवरी की रात 00:55 बजे पुलिस ने कार्रवाई की। आरोपी द्वारा ग्राम लखनपुर के तालाब किनारे शासकीय जमीन में पैरावट के बीच अवैध रूप से शराब छुपाकर रखी गई थी। रेड कार्रवाई के दौरान कुल 33.660 बल्क लीटर अवैध देशी प्लेन शराब बरामद की गई, जिसकी बाजार कीमत ₹16,830 आंकी गई है। बरामद शराब 187 पाव में पैक थी, जिसे आरोपी अपने साथियों के माध्यम से बेचने की फिराक में था।  


इस कार्रवाई को सफल बनाने में साइबर सेल और थाना पिपरिया की टीम का विशेष योगदान रहा। साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक मनीष मिश्रा के नेतृत्व में उनकी टीम ने तकनीकी इनपुट के आधार पर सूचना को सत्यापित किया। टीम में आरक्षक 497 विकास श्रीवास्तव, 680 शैलेन्द्र निषाद, 1005 नेम सिंह, 746 शिवा भार्गव, 984 नरेंद्र टेकाम, 514 अजय कांत तिवारी और DSF नरेंद्र चंद्रवंशी शामिल थे।  


थाना पिपरिया से उप निरीक्षक जय राम यादव और राजेश्वर ठाकुर के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक 88 देव नारायण चंद्रवंशी, आरक्षक राजकुमार, हेमंत शर्मा, युसूफ खान, संतोष योगी, दिनेश चंद्रवंशी और वाहन चालक आरक्षक रवींद्र चंद्रवंशी ने मिलकर रेड को सफल बनाया।  


रेड के दौरान आरोपी के पास से अवैध शराब को जब्त कर उसे हिरासत में लिया गया। मौके पर कार्रवाई के दौरान आरोपी ने अपने साथियों सतीश गंधर्व, टाकेश्वर चंद्रवंशी और अजय चंद्रवंशी के नाम भी उजागर किए, जो इस अवैध गतिविधि में शामिल थे।  


कबीरधाम पुलिस का यह स्पष्ट संदेश है कि जिले में नशे का कारोबार किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस ऐसे अपराधियों पर लगातार नजर बनाए हुए है और सख्त कानूनी कार्रवाई कर रही है। अवैध मादक पदार्थों की बिक्री न केवल कानून के खिलाफ है, बल्कि यह समाज के लिए भी गंभीर खतरा उत्पन्न करती है।  


पुलिस आम जनता से अपील करती है कि अगर आपको किसी भी तरह की अवैध गतिविधि, विशेषकर नशे के कारोबार के बारे में जानकारी मिलती है, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। आपकी सूचना पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी और आपकी पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी।  


यह कार्रवाई कबीरधाम पुलिस की प्रतिबद्धता को दर्शाती है कि समाज में शांति और सुरक्षा बनाए रखना उनकी प्राथमिकता है। नशे के खिलाफ यह लड़ाई अकेले पुलिस की नहीं है, बल्कि इसमें हर नागरिक की भूमिका महत्वपूर्ण है। कबीरधाम पुलिस समाज के हर व्यक्ति से अपील करती है कि वह नशे के खिलाफ इस मुहिम में शामिल होकर जागरूकता फैलाए और अपने आस-पास के समाज को सुरक्षित रखने में योगदान दे।  


कबीरधाम पुलिस भविष्य में भी इसी तरह अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए जिले को नशामुक्त और सुरक्षित बनाने की दिशा में प्रयासरत रहेगी।

No comments:

Post a Comment