DHANNU THEMES PRO

lisensi

Ravi News
Wednesday, 1 January 2025, January 01, 2025 WIB
Last Updated 2025-01-01T11:27:09Z

35वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ: जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना

Advertisement








35वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ: जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना


आज पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह (आईपीएस) ने ट्रैफिक प्लाजा से 35वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ करते हुए जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में जाकर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने का कार्य करेगा।  


इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेंद्र बघेल, श्री पंकज पटेल, डीएसपी श्री संजय ध्रुव, श्री कृष्ण कुमार चंद्राकर, श्री सिद्धार्थ सिंह चौहान, यातायात प्रभारी श्री प्रवीण खलखों, श्री आशीष कंसारी सहित अन्य अधिकारी एवं पुलिस जवान उपस्थित रहे।  


पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह ने नागरिकों से यातायात नियमों के पालन की अपील करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है। यातायात नियमों का पालन करके न केवल हम अपनी बल्कि दूसरों की भी सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं। उन्होंने वाहन चालकों से सीट बेल्ट, हेलमेट का उपयोग करने और शराब पीकर वाहन न चलाने की अपील की। साथ ही, उन्होंने बच्चों और युवाओं से यातायात नियमों का पालन करने और जागरूकता फैलाने का आग्रह किया।  


जागरूकता रथ का मुख्य उद्देश्य लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति शिक्षित करना है। यह रथ यातायात नियमों, गति सीमा, सिग्नल के पालन, और सुरक्षित वाहन चालन के प्रति जागरूक करेगा।  


यह माह 01 जनवरी 2025 से 31 जनवरी 2025 तक मनाया जाएगा। इस दौरान यातायात विभाग द्वारा विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें विद्यालयों में जागरूकता सत्र, नुक्कड़ नाटक, वाहन चालकों के लिए कार्यशालाएं, प्रमुख चौराहों पर जागरूकता अभियान, रैली एवं साइकिल मार्च, और पोस्टर-पंपलेट वितरण जैसे कार्यक्रम शामिल हैं।  


इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना और हर नागरिक को सड़क सुरक्षा के प्रति जिम्मेदार बनाना है। यह प्रयास सभी के सहयोग से सफल होगा।  


---  

सड़क सुरक्षा—जीवन रक्षा का संकल्प।

No comments:

Post a Comment