DHANNU THEMES PRO

lisensi

Ravi News
Saturday, 15 February 2025, February 15, 2025 WIB
Last Updated 2025-02-15T15:18:07Z

कुई कुकदूर में पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने दीपा पप्पु धुर्वे जी के समर्थन में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील कर जनसभा को संबोधित किया

Advertisement

 







जन-जन का विश्वास

भाजपा संग विकास


आज पंडरिया विधानसभा के वनांचल क्षेत्र कुई-कुकदुर के अटल चौक,क्रिकेट मैदान में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुई और कबीरधाम जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक-1 से भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी श्रीमती दीपा पप्पु धुर्वे जी के समर्थन में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील कर जनसभा को संबोधित किया।


हमारे जनजातीय समाज एवं उनकी संस्कृति को सहेजने के लिए डबल इंजन भाजपा सरकार प्रतिबद्ध है। पीएम जनमन योजना एवं माननीय मुख्यमंत्री श्री Vishnu Deo Sai जी के कुशल नेतृत्व में 183 करोड़ रुपये के विकास कार्यों एवं अधोसंरचना निर्माण कार्यों को स्वीकृति मिली है। इसके साथ ही पीएम आवास प्लस योजना के तहत 3300 से अधिक आवासों को स्वीकृति मिली है।


भाजपा की इन्ही विकासवादी नीतियों और जनहित की योजनाओं के प्रति विश्वास से नगरीय निकाय चुनाव में जनता ने भाजपा को प्रचंड जीत का आशीर्वाद दिया है और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भी भाजपा के प्रति जनता जनार्दन अपना आशीर्वाद व समर्थन जरूर प्रदान करेगी।

No comments:

Post a Comment