DHANNU THEMES PRO

lisensi

Ravi News
Friday, 25 April 2025, April 25, 2025 WIB
Last Updated 2025-04-26T07:34:51Z

थाना कुकदूर अंतर्गत ग्राम पोलमी से बड़ी खबर 12 बकरी को किसी अज्ञात चोर ने किया चोरी

Advertisement

 









ग्राम भंगीटोला में बकरी चोरी की घटना, पीड़ित ने थाना कुकदुर में दर्ज कराई रिपोर्ट



ग्राम भंगीटोला, थाना कुकदुर अंतर्गत एक बकरी पालक कमलेश कुमार, पिता मंशाराम (उम्र 40 वर्ष), निवासी ग्राम पंचायत पोलमी, जिला कबीरधाम, छत्तीसगढ़ ने अपने बकरियों की चोरी की रिपोर्ट थाना कुकदुर में दर्ज कराई है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, कमलेश कुमार ने अपने निवास पर बकरियों के लिए एक कोठा बना रखा है, जहां वे प्रतिदिन रात में बकरियों की निगरानी करते हैं। दिनांक 24 अप्रैल 2025, गुरुवार की रात लगभग 12:00 बजे जब उन्होंने बकरियों को देखा, तब सभी बकरीयां सुरक्षित थीं। किंतु प्रातः लगभग 3:00 बजे जब वे पुनः उठे, तो पाया कि उनके 12 बड़े बकरी किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिए गए हैं, जबकि 10 छोटे बकरी वहीं छोड़ दिए गए।


चोरी हुई बकरियों में 01 खैरा बकरा, 02 काली बकरी, 02 लाली बकरी, 03 खैरी बकरी तथा 04 लाली बरई शामिल हैं। इनकी अनुमानित कुल लागत लगभग ₹80,000 बताई गई है।


पीड़ित कमलेश कुमार ने थाना कुकदुर में अज्ञात चोरों के विरुद्ध शिकायत दर्ज कर उचित कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।



पुलिस गश्त के अभाव में चोर सक्रिय, ग्राम भंगीटोला में 12 बकरियों की चोरी


कबीरधाम। थाना कुकदुर क्षेत्र के ग्राम भंगीटोला में बीती रात बकरी चोरी की एक बड़ी घटना सामने आई है। कमलेश कुमार, पिता मंशाराम (उम्र 40 वर्ष), निवासी ग्राम पंचायत पोलमी ने थाना कुकदुर में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि अज्ञात चोरों ने उनके घर से 12 नग बड़े बकरी चोरी कर लिए हैं। घटना 24 अप्रैल 2025 गुरुवार की रात की है।


कमलेश कुमार के अनुसार, वे रात को नियमित रूप से उठकर अपने बकरियों की निगरानी करते हैं। रात लगभग 12:00 बजे बकरियों को सुरक्षित देखा गया था, परंतु सुबह 3:00 बजे उठने पर पाया कि उनके 12 नग बड़े बकरी चोरी हो गए हैं। वहीं छोटे-छोटे 10 नग बकरी वहीं छोड़ दिए गए। चोरी हुई बकरियों में 01 खैरा बकरा, 02 काली बकरी, 02 लाली बकरी, 03 खैरी बकरी तथा 04 लाली बरई शामिल हैं, जिनकी अनुमानित कुल कीमत लगभग ₹80,000 बताई जा रही है।


क्षेत्रवासियों का कहना है कि गांव और आसपास के इलाकों में पुलिस गश्त की कमी के चलते चोरों के हौसले बुलंद हो गए हैं। आए दिन हो रही चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। रात के समय पर्याप्त पुलिस गश्त नहीं होने के कारण असामाजिक तत्व सक्रिय हो गए हैं, जिससे जनसामान्य की संपत्ति असुरक्षित महसूस हो रही है।


पीड़ित ने थाना प्रभारी कुकदुर से अज्ञात चोरों के विरुद्ध शीघ्र कार्रवाई करने तथा क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और अज्ञात चोरों की तलाश के लिए जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों ने भी पुलिस प्रशासन से रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की है ताकि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बहाल हो सके।



श्रीमान थाना प्रभारी महोदय जी थाना कुकदुर जिला कबीरधाम छ.ग.


 बकरी चोरी हो जाने के संबंध मे रिपोर्ट हेतु।

 मै कमलेश कुमार पिता मंशाराम उम्र 40 वर्ष जाति कतिया ग्राम भंगीटोला ग्राम पंचायत पोलमी थाना कुकदुर जिला कबीरधाम छ.ग. का निवासी हूं, तथा मै बकरी पालता हूं बकरी के रहने के लिए घर मे ही कोठा बनाया हूं, और रात के जब भी सो के उठता हूं तो बकरीयों को जाकर चेक करता हूं, ऐसे ही कल दिनांक 24/04/2025 दिन गुरूवार के रात के करीब 12:00 बजे सो के उठा और जा के देखा तो मेरे घर मे सभी बकरी थे, और जब सुबह 03:00 बजे उठा तो देखा कि मेरे बडे बडे 12 नग बकरी को किसी अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर ले गया था, और छोटे-छोटे 10 नग बकरी को छोड दिया है।


जिसमे 01 नग खैरा बकरा, 02 नग काला बकरी, 02 नग लाली बकरी, 03 नग खैरी बकरी, 04 नग लाली बरई था, जिसकी अनुमानित लागत करीब 80000 रू की है।


अतः श्रीमान थाना प्रभारी महोदय जी से निवेदन है कि अज्ञात चोरो के खिलाफ उचित कार्यवाही करने की महान् कृपा करें।


थाना कुकदूर अंतर्गत ग्राम पोलमी से बड़ी खबर 12 बकरी को किसी अज्ञात चोर ने किया चोरी पुलिस जुटी जांच में 


कमलेश कुमार पिता मंशाराम

No comments:

Post a Comment