Advertisement
नेपाल के पोखरा शहर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय बॉडीबिल्डिंग और वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर भारत का गौरव बढ़ाने वाले कबीरधाम जिले के खिलाड़ियों से आज उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने सौजन्य भेंट की। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
विजय शर्मा ने कहा कि कबीरधाम के सूरज राजपूत ने बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में सात देशों के प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए इंटरनेशनल मिस्टर ओवरऑल का खिताब अपने नाम किया। कवर्धा की पहली महिला वेटलिफ्टर दीपाली सोनी ने 76 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया। पुरुषों के 67 किलोग्राम वर्ग में सब-जूनियर श्रेणी के अभिषेक तिवारी ने वेटलिफ्टिंग में स्वर्ण पदक हासिल किया। वहीं, 14 वर्षीय अनुराग जांगड़े ने 109 किलोग्राम वर्ग में सब-जूनियर वेटलिफ्टिंग में स्वर्ण पदक जीतकर भविष्य की एक बड़ी उम्मीद के रूप में अपनी पहचान बनाई।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इन युवाओं की मेहनत, समर्पण और लगन आज हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं। इनकी उपलब्धियों से न सिर्फ जिले का, बल्कि पूरे प्रदेश और देश का नाम गौरवान्वित हुआ है।
सम्मान समारोह में पूर्व विधायक मोतीराम चंद्रवंशी, जिला पंचायत सदस्य डॉ. बीरेन्द्र साहू, लोकचंद साहू, विजय पटेल, रवि राजपूत, भुखन साहू, पार्षद डोनेश राजपूत, दीपक सिंहा सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे ।
No comments:
Post a Comment