DHANNU THEMES PRO

lisensi

Ravi News
Saturday, 19 April 2025, April 19, 2025 WIB
Last Updated 2025-04-19T12:27:21Z

पंडरिया ब्लाक अन्तर्गत ग्राम पंचायत कोदवा गोंडान मोर दुवार ,साय सरकार, अभियान का निरीक्षण किया

Advertisement





पंडरिया ब्लाक अन्तर्गत ग्राम पंचायत कोदवागोंडान मोर दुवार साय सरकार आज ग्राम पंचायत कोदवागोंडान में 

माननीय जनपद सदस्य सुरेश कुमार जी के द्वारा पात्र हितग्राही के यहां जाकर आवास प्लस 2.0 में सर्वे किया जा रहा है 


कार्यक्रम में जनपद सदस्य सुरेश कुमार, विकासखंड समन्वयक आवास योजना, ग्राम पंचायत सरपंच, रोजगार सहायक और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे

इस कार्यक्रम में ग्रामपंचायत, सरपंच, रोजगार सहायक,आवास मित्र, और समस्त ग्रामवासी सम्मिलित हुऐ


विनीत=ग्राम पंचायत कोदवागोंडान


 इस दौरान उन्होंने आवास प्लस सर्वे 2.0 के तहत पात्र हितग्राहियों के घर पहुंचकर स्वयं सर्वेक्षण कार्य में भाग लिया। उन्होंने ग्राम पंचायतों में पारदर्शिता बनाए रखने की सलाह दी और सभी पात्र हितग्राहियों के सर्वेक्षण को प्राथमिकता देने पर जोर दिया

No comments:

Post a Comment