Advertisement
पंडरिया विधानसभा के कुकदुर तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत कांदा वानी के आश्रित गांव ठेंगा टोला में गुरुवार दोपहर एक दर्दनाक घटना सामने आई। गांव के 35 वर्षीय बैगा अमर सिंह, पिता दल सिंह, अपने घर के परछी में बैठे था। घर के पास ही महुआ का एक बड़ा पेड़ था। दोपहर के समय अचानक तेज बारिश और तेज हवाओं के साथ बिजली चमकने लगी। उसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से महुआ पेड़ क्षतिग्रस्त हो गया और इसी
बिजली की चपेट में आकर अमर सिंह गंभीर रूप से झुलस गया।
बिजली गिरते ही अमर सिंह का चेहरा, पेट और कमर झुलस गया और वह मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ा। उनके चीखने की आवाज और पत्नी के रोने की गुहार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने तत्काल प्राथमिक उपाय करते हुए उन्हें कोदो दाना में दबा दिया, जो पारंपरिक रूप से शरीर की गर्मी निकालने का उपाय माना जाता है। लगभग आधे घंटे के बाद अमर सिंह को होश आया। सूचना मिलते ही कुकदुर के मेडिकल ऑफिसर A
परसिंगा साधु ने पंडरीपानी स्वास्थ्य केंद्र कर्मचारी भेजा। प्राथमिक उपचार के अमर सिंह को कुकदुर स्वास्थ्य केंद्र ल गया, जहां उनका इलाज जारी है। डॉक के अनुसार स्थिति फिलहाल स्ि है, लेकिन उन्हें कुछ दिन निगरानी में र जाएगा। गौरतलब है
आकाशीय बिजली की चपेट में आने से झुलसा बैगा
युवक
No comments:
Post a Comment