Advertisement
पंडरिया क्षेत्र कुकदुर रोड में स्थित ग्राम मुनमुना में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना दोपहर करीब 2 बजे की है जब मृतक महादेव श्याम, उम्र लगभग 30 वर्ष, अपनी मोटरसाइकिल (क्रमांक CG09JE9195) से पंडरिया से अपने घर मुनमुना की ओर जा रहा था।
सूचना के अनुसार, महादेव श्याम ग्राम रहमान कापा के पास नहर पुल के निकट मुख्य मार्ग पर सामान्य गति से वाहन चला रहा था, तभी कुकदुर की ओर से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने तेज रफ्तार और लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए उसकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी।
इस टक्कर के कारण महादेव को सिर, चेहरा और छाती में गंभीर चोटें आईं और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के भाई ने अपने परिजनों और ग्रामवासियों के साथ थाना पहुंचकर हादसे की जानकारी दी। पुलिस ने मर्ग कायम कर पंचनामा कार्रवाई शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इस दर्दनाक हादसे की सूचना संबंधित एसडीएम महोदय को भी भेज दी गई है। पुलिस अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश में जुट गई है। स्थानीय लोगों में इस हादसे को लेकर गहरा शोक व्याप्त है और वे प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके।
No comments:
Post a Comment