DHANNU THEMES PRO

lisensi

Ravi News
Wednesday, 7 May 2025, May 07, 2025 WIB
Last Updated 2025-05-07T10:17:25Z

उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा

Advertisement

 







भारतीय सेना ने आज अपने अद्वितीय साहस, निर्भीक नेतृत्व और अडिग संकल्प से पूरे देश को गर्व से भर दिया। उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि हर भारतीय की आत्मा की पुकार का जवाब है। इस ऑपरेशन में पाकिस्तान की सरज़मीं पर स्थित आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया गया और नौ खूंखार आतंकियों को मौत की नींद सुला दिया गया।

श्री शर्मा ने भावुक स्वर में कहा, “यह प्रतिशोध है उन असहाय आंखों के आंसुओं का, जिनका सिंदूर पहलगाम जैसी वीभत्स घटनाओं में छीन लिया गया। जब निर्दोष लोगों के सामने उनके पति, भाई और बेटे को गोलियों से छलनी किया गया, तब देश की आत्मा कराह उठी थी। ऑपरेशन सिंदूर उसी कराह का उत्तर है – यह न्याय है, यह सम्मान की पुनर्प्राप्ति है।”

उपमुख्यमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि इस अभियान का नाम ‘सिंदूर’ केवल एक प्रतीक नहीं, बल्कि उन माताओं और बहनों के सम्मान की पुनर्स्थापना का संकल्प है। यह संदेश अब पूरी दुनिया को स्पष्ट हो चुका है – भारत न तो अब चुप रहेगा, न ही सहन करेगा। यदि कोई भी ताकत हमारे नागरिकों के विरुद्ध हिंसा की राह चुनेगी, तो उसका उत्तर कठोर और निर्णायक होगा।

श्री विजय शर्मा ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री और भारतीय सेना के वीर जवानों को नमन करते हुए कहा, “आपने न केवल देश की सीमाओं की रक्षा की है, बल्कि हर मां-बहन की आंखों में लौटा दी है उम्मीद की चमक, आत्मसम्मान की आभा। पूरा राष्ट्र आज आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है।”

यह ऑपरेशन केवल एक सैन्य विजय नहीं, बल्कि पूरे राष्ट्र के आत्मबल और एकजुटता का प्रतीक बन गया है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने यह सिद्ध कर दिया कि भारत अब हर आँसू का हिसाब लेगा—और सम्मान के हर कतरे की रक्षा करे

गा।

No comments:

Post a Comment