Advertisement
कवर्धा जिले के कुकदुर तहसील अंतर्गत कुई-कुकदुर क्लस्टर में आयोजित सुशासन तिहार समाधान शिविर में कुल 12 ग्राम पंचायतों-पोलमी, कांदावानी, बिरहलडीह, अमनिया, नेऊर, बदना, महीडबरा, छिंदीडीह, पुटपुटा, सेंदुरखार, कुकदुर और कुई-ने भाग लिया। शिविर में कुल 2360 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 2147 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया, जबकि 213 आवेदन लंबित रहे।
शिविर में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती दीपा पप्पू धुर्वे, बसंत बाटिया मंडल अध्यक्ष कुकदुर, पूर्व मंडल अध्यक्ष रतिराम भट्ट, दीपक सलुजा मंडल उपाध्यक्ष, दशरथ कुंभकार अध्यक्ष युवा मोर्चा, यशवंत श्रीवास उपाध्यक्ष युवा मोर्चा, राकेश डड़सेना, भगऊ मरावी, श्रीमती पार्वती सुनहले, श्रीमती बिंदा पनागर, धनंजय लहरे, राजू धुर्वे, मधुर सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गोपाल साहू, चंद्र कुमार सोनी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पिव प्रकोष्ठ छग, भास्कर देवागन सोसायटी अध्यक्ष पंडरिया, दिनेश मिश्रा, अनुराग ठाकुर, रितेश ठाकुर सांसद प्रतिनिधि सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
प्रशासन की ओर से अनुविभागीय अधिकारी संदीप ठाकुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी तरुण बघेल, तहसीलदार कुकदुर पूजा सार्वा, नोडल अधिकारी आकाश कश्यप, परियोजना अधिकारी बृजेश सोनी, मत्स्य निरीक्षक अमित वर्मा, बीईओ महेन्द्र गुप्ता, बीआरसी अर्जुन चंद्रवंशी, एबीईओ दीपक ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
शिक्षक राजीव श्रीवास्तव एवं राकेश सोनी ने मंच संचालन की भूमिका निभाई।
शिविर में उपस्थित विभागों ने विभागीय योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी तथा पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया।
प्रमुख उपलब्धियांः
व्यक्तिगत शौचालय - 20 स्वीकृत
नवीन राशन कार्ड - 10 वितरित
आयुष्मान कार्ड - 6 वितरित
पोषण अभियान के तहत फूड बॉक्स 2 हितग्राहियों को वितरित
पशुधन विकास - 6 हितग्राही लाभान्वित
मत्स्य विभाग - 3 लाभार्थी
उद्यानिकी विभाग – 10 हितग्राही
समाज कल्याण विभाग 10 नवीन पेंशन स्वीकृत
यह आयोजन जनसुनवाई और त्वरित समाधान के उद्देश्य से आयोजित किया गया, जिसमें ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और लाभान्वित हुए।
No comments:
Post a Comment