DHANNU THEMES PRO

lisensi

Ravi News
Tuesday, 6 May 2025, May 06, 2025 WIB
Last Updated 2025-05-06T14:06:22Z

सुशासन तिहार के दूसरे दिन मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कबीरधाम जिले के सुदूर वनांचल ग्राम दलदली का दौरा किया

Advertisement





  


कबीरधाम जिला के वनांचल क्षेत्र ग्राम दलदली में आयोजित सुशासन तिहार में पधारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री Vishnu Deo Sai जी से शिष्टाचार भेंट कर स्वागत किया।


इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा सुतियापाट नहर विस्तारीकरण परियोजना को जल्द पूरा करने और 26 गांव में सिंचाई योजना एवं 54 गांव में पेयजल आपूर्ति हेतु रामपुर (ठाठापुर)-दशरंगपुर-इंदौरी और मरका तक पाइप लाइन विस्तार हेतु 78 करोड़ 54 लाख रुपये की स्वीकृति देने की घोषणा की। इसके साथ ही छीरपानी जलाशय से 66 गांव में पेयजल आपूर्ति के लिए 1 करोड़ 23 लाख रुपए की स्वीकृति और दलदली में कन्हाई नदी द्वारा घरों तक जल आपूर्ति की घोषणा भी मंच से की गई।

सुशासन तिहार के दूसरे दिन मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कबीरधाम जिले के सुदूर वनांचल ग्राम दलदली का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों से सीधा संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को सुना और त्वरित समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।


मुख्यमंत्री के साथ डिप्टी सीएम विजय शर्मा, विधायक भावना बोहरा, मुख्य सचिव अमिताभ जैन सहित प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। दलदली गांव में आयोजित समाधान शिविर के माध्यम से शासन की योजनाओं की समीक्षा की गई और जरूरतमंदों को त्वरित लाभ दिलाने की पहल की गई।








मुख्यमंत्री विष्णु देव साय पहुंचे दलदली, सुशासन तिहार के अंतर्गत समाधान शिविर में ग्रामीणों से की मुलाकात, देखिए LIVE


मुख्यमंत्री साय ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि अंतिम पंक्ति तक बैठे व्यक्ति को भी शासन की योजनाओं का लाभ मिले। उन्होंने कहा कि सुशासन तिहार का उद्देश्य है जनता और शासन के बीच की दूरी को कम करना और हर व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचाना।

No comments:

Post a Comment