Advertisement
*ग्राम माकरी फांसी में लटका मिला अधेड़*
कुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत माकरी गांव में दामापुर जाने वाले सड़क के किनारे बरगद के पेड़ पर आज सुबह राहगीरों ने एक अधेड़ को फांसी पर लटका देखा जिसकी उम्र लगभग 60- 70के बीच है,गांव के लोगों ने बताया कि मृतक आस पास के गांव का नहीं है मौका मुआयना करने पर पाया कि मृतक के शरीर में किसी भी प्रकार का चोट का निशान नहीं था फांसी का फंदा जमीन से कम उंचाई पर था जो कि संदेहों को जन्म देता है , ग्रामीणों की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचे
No comments:
Post a Comment