Advertisement
पंडरिया के पास ग्राम मंझोली में स्थानीय नाना पुरी के ब्राह्मण श्री
रमेश शर्मा जी के मुखाग्र से भागवत प्रवचन निर्मलकर परिवार के द्वारा आयोजित किया गया है उसमें रसपान करने का अवसर मिला जिसमें भाजपा के वरिष्ठ नेता अधिवक्ता नवल किशोर पाण्डेय जी, सोसायटी सेवा सहकारी समिति पंडरिया के अध्यक्ष भास्कर देवागंन जी, चंन्द्र कुमार सोनी सदस्य प्रदेश कार्य समिति पिछड़ा वर्ग मोर्चा , रामप्रसाद चंन्द्ववंशी, बुथ अध्यक्ष, जितेन्द्र चंन्द्रवंशी जी, सहित अन्य कार्यकर्तागण एवं श्रोतागण ग्राम वासीयों के रसपान किये। तथा भागवत् भगवान् से क्षेत्र में सुख समृद्धि और विकास की कामना किये।
No comments:
Post a Comment