DHANNU THEMES PRO

lisensi

Ravi News
Thursday, 26 December 2024, December 26, 2024 WIB
Last Updated 2024-12-26T15:03:12Z

भाजपा मण्डल कुई कुकदूर मे मनाया गया वीर बाल दिवस का संगोष्ठी कार्यक्रम आयोजित किया गया

Advertisement

 









भाजपा मण्डल कुई कुकदूर मे मनाया गया वीर बाल दिवस

भाजपा मण्डल कुई कुकदूर मे वीर बाल दिवस का संगोष्ठी कार्यक्रम आयोजित किया गया, कार्यक्रम मे मुख्य वक्ता के रूप मे पधारे सुधीर पांडे जी ने बताया की किस तरह गुरुगोविंद सिंह जी के साहिबजादो बाबा जोरावर सिंह एवं बाबा फतेह सिंह जी ने धर्म की रक्षा के लिए 26 दिसंबर 1705 को अपना बलिदान दिया था, जिसे साल 2022 मे 9 जनवरी को गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की थी कि 26 दिसंबर को श्री गुरु गोबिंद सिंह के पुत्रों साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह जी और बाबा फतेह सिंह जी की शहादत की स्मृति में वीर बाल दिवस


मनाया जाएगा. उक्त संगोष्ठी कार्यक्रम मे मुख्य प्रवक्ता सुधीर पांडेय, नव नियुक्त मण्डल अध्यक्ष बसंत वाटिया, मण्डल उपाध्यक्ष दीपक सलूजा, विजय मरकम, मोहित मरवी, वरिष्ठ नेता बहादुर सोनी, युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष दशरथ कुंभकर, उपाध्यक्ष यशवंत श्रीवास, रोहित परसते, कोषाध्यक्ष राहुल जैन, भगत धुर्वे, वीरेंद्र धुर्वे, रामशरण साहू, रामनाथ करायत, श्याम सिंह मरकाम, समीत मरावी, विष्णु धुर्वे, जगेश्वर धुर्वे, आशाराम शिव, सुधऊ मरावी सहित अन्य कार्य

No comments:

Post a Comment