Advertisement
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड पंडरिया सहायक अभियंता(उप संभाग) के कार्यालय में पी एम सूर्य घर योजना के विषय पर उपभोक्ता संवाद कार्यक्रम रखा गया था, इस कार्यक्रम में पी एम सूर्य घर योजना के बारे में विस्तार से चर्चा किया गया जिसमें बताया गया कि योजना में 10 कि .वा. तक के घरेलू उपभोक्ताओं को सोलर पैनल लगाने पर अधिकतम 78 हजार रुपए का अनुदान हितग्राही के खाते में सीधे प्राप्त होगा । कार्यक्रम में दौरान सम्माननीय उपभोक्ताओं के सवालों तथा योजना संबंधित जिज्ञासा का भी जवाब दिया गया। इस योजना के बारे में बताया गया कि सोलर पैनल लगाने के लिए किसी भी बैंक से रियायती दरों पर ऋण भी उपलब्ध कराया जाएगा।इस अवसर पर पंडरिया शहर के प्रथम सूर्य घर योजना के हितग्राही श्री सूर्य कांत पांडे के द्वारा सोलर पैनल लगाने की प्रक्रिया तथा अनुभव को साझा किया गया उनके द्वारा इस योजना के बारे में संतुष्टि व्यक्त किया गया और सभी से अपनाने की अपील भी किया गया पंडरिया की तरह ही कुंडा वितरण केन्द्र में भी पी एम सूर्य घर योजना के बारे में सम्माननीय उपभोक्ताओं को बताया गया ।इस कार्यक्रम में सी एस पी डी सी एल की तरफ से कार्यपालन अभियंता श्री कार्तिक कुमार झा और सहायक अभियंता श्री मनीष कुमार अग्रवाल कनिष्ठ अभियंता श्री दिलीप कुमार कुंडा वितरण केन्द्र प्रभारी सत्यम मरावी तथा
पंडरिया नगर के सभी प्रबुद्ध नागरिक ,श्री चंद्रकुमार सोनी,श्री देवेंद्र गुप्ता,श्री कल्याण सिंह,श्री निर्मल सिंह सलूजा,श्री रविश सिंह, श्री विशाल शर्मा,श्री नरेंद्र तिवारी,श्री रिक्की छाबड़ा,श्री अनुराग शर्मा,श्री आशीष गुप्ता, श्री मीनू अग्रवाल,श्री पुरण सिंह , एवं अन्य उपभोक्ताओं साथ-साथ कार्यालय कर्मचारी शामिल हुए उपस्थित थे,
No comments:
Post a Comment