DHANNU THEMES PRO

lisensi

Ravi News
Monday, 6 January 2025, January 06, 2025 WIB
Last Updated 2025-01-06T14:14:08Z

ग्राम भेड़ागढ़ में 15 जनवरी को आयोजित हमारी छत्तीसगढ़ की संस्कृति के प्रतीक मातर मड़ई मेला में शामिल होंगे पंडरिया विधायक भावना बोहरा

Advertisement






ग्राम भेड़ागढ़ में  15 जनवरी को आयोजित हमारी छत्तीसगढ़ की संस्कृति के प्रतीक मातर मड़ई में शामिल होने वाली और उपस्थितजनों को संबोधित करेंगे बधाई व शुभकामनाएं देंगे 


इस अवसर पर सभी ग्रामवासियों श्रीफल, पुष्पगुच्छ,से भेंट कर आमंत्रण दिया विधायक भावना बोहरा द्वारा आत्मीय स्वागत के लिए मैं उनका हृदय से आभार वक्त किया। ऐसे आयोजन ही हमारे छत्तीसगढ़ की कला,संस्कृति व पारंपरिक धरोहरों को जीवंत रखे और आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देते हैं। इस अवसर पर क्षेत्र के जनपद सदस्य श्रीमती दीपा पप्पू, ग्राम पटेल श्री हीरा सिंह बघेल, ग्राम पंचायत सरपंच श्री अशोक कुमार धुर्वे पंच भगत सिंह धुर्वे, इकाई अध्यक्ष नकुल सिंह बघेल, सचिव गजपति मरावी, रवि साकत, महेश धुर्वे,

ग्राम कोटवार महेश पड़वार तिहारी मरावी, बुधराम मरावी आदि सभी जनसेवी कार्यकर्ता उपस्थित हो कर आमंत्रण दिया गया 


No comments:

Post a Comment