DHANNU THEMES PRO

lisensi

Ravi News
Thursday, 2 January 2025, January 02, 2025 WIB
Last Updated 2025-01-02T14:41:58Z

आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित कामठी पं. छ.227 धान खरीदी केन्द्र कामठी में धान का उठाव की सिलसिला शुरू हुआ

Advertisement

 









धान खरीदी केंद्र कामठी में धान का उठाव की सिलसिला शुरू हुआ कामठी जिला मुख्यालय से लगभग 60 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम कामठी है जहां के धान खरीदी केंद्र पीएम सड़क पंडरिया रोड जाने वाली के किनारे है  जहां धान की खरीदी 14 नवंबर से शुरू से हुई है आसपास के किसानों ने धान खरीदी केंद्र पहुंचकर अपनी अपनी धान की फसल को बेच रहे हैं बता दें कि धान की बोरे इकट्ठे हो चुके थे और पहाड़ जैसे दिखाई दे रहे थे अब धीरे-धीरे धान के उठाव होने लगे हैं ताकि बारिश से राहत मिल सके धान खरीदी केंद्र के मैदान भी खाली हो सके धान उठाव होने से किसानों की भी राहत मिलेगा और धान की बोरे को सुरक्षित जगह ले जा रहे हैं ताकि बारिश के चलते कोई हानि ना हो सके

No comments:

Post a Comment