DHANNU THEMES PRO

lisensi

Ravi News
Thursday, 2 January 2025, January 02, 2025 WIB
Last Updated 2025-01-02T14:50:04Z

नववर्ष पर चेकिंग अभियान: शराब पीकर वाहन चलाने पर सख्त कार्रवाई कबीरधाम पुलिस

Advertisement








नववर्ष पर चेकिंग अभियान: शराब पीकर वाहन चलाने पर सख्त कार्रवाई कबीरधाम पुलिस 


बोड़ला पुलिस ने नववर्ष के अवसर पर सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान वाहन चालक वेद प्रकाश देवांगन, पिता नोहर सिंह देवांगन, उम्र 25 वर्ष, निवासी चण्डी, थाना बेरला, जिला बेमेतरा, छत्तीसगढ़, को महिंद्रा बोलेरो (क्रमांक CG 04 MW 9528) में पुलिस का सायरन लगाकर और शराब पीकर वाहन चलाते हुए पकड़ा गया।  


उक्त व्यक्ति के विरुद्ध मोटर व्हीकल अधिनियम की धारा 185 और 190(2) के तहत चालानी कार्रवाई की गई। मामले को माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां न्यायालय द्वारा वाहन चालक पर ₹15,000 का जुर्माना लगाया गया।  


बोड़ला पुलिस सड़क पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है और ऐसे अभियानों के माध्यम से समाज में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता फैलाने का प्रयास कर रही है।

No comments:

Post a Comment