DHANNU THEMES PRO

lisensi

Ravi News
Friday, 3 January 2025, January 03, 2025 WIB
Last Updated 2025-01-03T13:17:48Z

जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत के अध्यक्ष, सदस्य, एवं ग्राम पंचायतों के पंच सरपंच के पदों के लिए प्रवर्गवार एवं महिलाओं के प्रवर्गवार आरक्षण की प्रक्रिया 8 जनवरी 2025 से शुरू होगी

Advertisement

 







छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम, 1993 और पंचायत निर्वाचन नियम, 1995 के तहत जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत के अध्यक्ष, सदस्य, एवं ग्राम पंचायतों के पंच सरपंच के पदों के लिए प्रवर्गवार एवं महिलाओं के प्रवर्गवार आरक्षण की प्रक्रिया 8 जनवरी 2025 से शुरू होगी। यह प्रक्रिया 10 जनवरी 2025 तक जारी रहेगी। कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने प्रत्येक जनपद पंचायत के लिए समय और स्थान तय किया गया है।  


जनपद पंचायत कवर्धा के लिए प्रक्रिया स्थल विवेकानंद भवन, कवर्धा निर्धारित किया गया है। जनपद पंचायत बोड़ला के प्रक्रिया स्थल स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय सिंगनल चौक कवर्धा,. जनपद पंचायत पंडरिया के लिए प्रक्रिया स्थल वीर सावरकर भवन, कवर्धा, जनपद पंचायत सहसपुर-लोहारा के लिए जिला कार्यालय के सभाकक्ष को निर्धारित किया गया है। यह प्राक्रिया 08 जनवरी से 10 जनवरी 2025 तक सुबह 10.30 बजे से प्राक्रिया पूर्ण होने तक चलेगी। यह प्राक्रिया में ग्राम पंचायत के वार्डो, सरपंच पद, जनपद पंचायत क्षेत्रों के सदस्यों का अ.जा, अ.ज.जा, अ.पि.व, अनारक्षित एवं महिला आरक्षण की कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही 08 जनवरी 2025 को जिला पंचायत के सभाकक्ष में जनपद पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत के निर्वाचन क्षेत्र के सदस्यों का अ.जा, अ.ज.जा, अ.पि.व, अनारक्षित एवं महिला आरक्षण की कार्यवाही सुबह 10.30 बजे से की जाएगी।




No comments:

Post a Comment