DHANNU THEMES PRO

lisensi

Ravi News
Sunday, 23 February 2025, February 23, 2025 WIB
Last Updated 2025-02-24T05:36:29Z

थाना कुकदुर से बड़ी खबर जीतकर आए हुए प्रत्याशी ने पुलिस से की जान की सुरक्षा की फ़रियाद

Advertisement

 







जीतकर आए हुए प्रत्याशी ने पुलिस से की जान की सुरक्षा की फ़रियाद


कवर्धा - जिले के कुकदुर थाना के अंतर्गत ग्राम पंचायत नेउर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में वोट के बाद हारे हुए प्रत्याशी के बड़े भाई मोहित जो लोहार जाति से है, नेउर के निवासी आवेदक तलेश्वर मरावी ने बताया वार्ड नंबर 07 में पंच के लिए नमत्रा पति दिलीप जाति गोड विजय हुए, दूसरा प्रतिद्वंदी जो हारा है जिसका नाम दुखलीन पति मनोज लोहार है।

दिनांक 20 तारीख को चुनाव हुआ था मतगणना के बाद हारे हुए प्रत्याशी के बड़े भाई मोहित लोहार ने जीते हुए पंच के देवर को चाकू से मारने के लिए बढ़ा तो वहा के रसोइया ने बीच बचाव करतें हुए चाकू बाज को पकड़ कर अंदर कमरे में ले गया और चुनाव ड्यूटी में तैनात पुलिस द्वारा चाकू को अपने कब्जे में लिया और चाकू बाज को पोलिंग बूथ कमरे में बंद कर दिया फिर चुनाव की गणना घोषित होने के बाद बाहर किया गया परन्तु रात 10 बजे मोहित लोहार, आनंद मनीराम, चाकू लेकर चिल्ला कर जाति सूचक गाली गलौच करते हुए किसी भी समय तुम्हारा हत्या कर देगे ऐसी धमकी पंच पद पर जीते हुए प्रत्याशी को देते रहे

जिससे जीते हुए प्रत्याशी डरे सहमे हुए हैं इन लोग कभी भी कोई भी घटना को अंजाम दे सकते हैं ऐसा डर और अपने परिवार के प्रति चिंता लिए हुए, पीड़ित ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कर चाकू बाज के ऊपर कड़ी कार्यवाही की मांग किया है। वही कुकदुर पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है जांच कर आरोपी ऊपर उचित कार्यवाही करने की बात की है।















No comments:

Post a Comment