Advertisement
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की सुशासन और
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के प्रयासों और मंशा से कबीरधाम जिले में अब कुल 8 दमकल वाहन कार्यरत हैं, जिससे जिले की अग्निशमन और आपदा प्रबंधन व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ हुई है, साथ ही आम नागरिकों के बीच सुरक्षा और विश्वास की भावना भी बढ़ी है।
कबीरधाम जिले को पहली बार अत्याधुनिक फोम वेंडर यूनिट सहित दो नई अग्निशमन वाहन प्राप्त हुई हैं, जिनमें 6000 लीटर क्षमता वाले फायर टेंडर शामिल हैं। इनमें फॉग + Z ब्रांच, 100 मीटर रिले होज़, हाइड्रोलिक लाइट, स्टेचर और ब्रीदिंग सेट जैसी आधुनिक सुविधाएँ मौजूद हैं, जिससे आगजनी की घटनाओं पर त्वरित और प्रभावी नियंत्रण संभव होगा।
आगजनी की घटनाओं से त्वरित और प्रभावी रूप से
निपटने के लिए अत्याधुनिक फोम वेंडर सहित अधिक क्षमता वाली अत्याधुनिक दो फायर ब्रिगेड वाहनों को हरी झंडी दिखाकर जिला अग्निशमन कार्यालय को समर्पित किया
💫 *आभार विजय भैया का*
*संवेदनशील मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा जी का*
*जिले के बहु प्रतिक्षित मांग,,, गन्ना की फसल और गर्मियों में आग लगने की घटनाओं को देखते हुए जिले मे फायर ब्रिगेड गाड़ी की नितांत आवश्यकता थी*
*आज़ छग के उपमुख्यमंत्री भैया विजय शर्मा के प्रयासों से जिले को 2 नया फायर ब्रिगेड का सौगात दिया गया*
No comments:
Post a Comment