DHANNU THEMES PRO

lisensi

Ravi News
Sunday, 20 April 2025, April 20, 2025 WIB
Last Updated 2025-04-21T06:13:12Z

पंडरिया में अवैध चखना दुकानों पर संयुक्त कार्यवाही जारी

Advertisement

 







19 अप्रैल 2025 - पंडरिया विधायक श्रीमती भावना बोहरा के निर्देश पर अवैध चखना दुकानों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही जारी है। इसी कड़ी में राजस्व, पुलिस तथा नगरपालिका की संयुक्त टीम द्वारा नगर पंचायत पांडातराई एवं नगरपालिका पंडरिया क्षेत्र में निरंतर अभियान चलाया जा रहा है।


 दिनांक 20 अप्रैल 2025 को नगरपालिका पंडरिया क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित चखना दुकानों पर सघन जांच एवं कार्यवाही की गई। कार्यवाही के तहत कई दुकानों को सीलबंद किया गया, साथ ही नियमों का उल्लंघन करने पर अर्थदंड भी आरोपित किया गया। इसके अतिरिक्त दुकानों में पाए गए अवैध सामग्री की जब्ती की कार्रवाई भी की गई।

प्रशासन द्वारा स्पष्ट किया गया है कि भविष्य में भी इस प्रकार की सख्ती जारी रहेगी तथा अवैध गतिविधियों में लिप्त पाए जाने पर किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। नागरिकों से अपील की गई है कि वे नियमों का कड़ाई से पालन करें एवं अनुशासन बनाए रखें, अन्यथा नियमानुसार कठोर कार्यवाही की जाएगी।

No comments:

Post a Comment