DHANNU THEMES PRO

lisensi

Ravi News
Monday, 21 April 2025, April 21, 2025 WIB
Last Updated 2025-04-22T01:09:30Z

पंडरिया राज के ग्राम कुई में विश्वकर्मा बंधईया लोहार समाज, जिला कबीरधाम का भव्य शपथ ग्रहण समारोह पूरे उत्साह और गरिमा के साथ सम्पन्न हुआ

Advertisement

 







17 अप्रैल 2025, गुरुवार पंडरिया राज के ग्राम कुई में विश्वकर्मा बंधईया लोहार समाज, जिला कबीरधाम का भव्य शपथ ग्रहण समारोह पूरे उत्साह और गरिमा के साथ सम्पन्न हुआ। इस ऐतिहासिक अवसर पर समाज की एकता और संगठनात्मक मजबूती का सशक्त प्रदर्शन देखने को मिला।

इस समारोह में जिले के आठ प्रमुख रजवाड़ों – पंडरिया राज, कवर्धा राज, सहसपुर लोहारा राज, सजा राज, खम्हरिया राज, डोंगरगढ़ राज, खादी बिरसा राज एवं छुईखदान राज – से समाजजन बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। विविध क्षेत्रों से आए प्रतिनिधियों ने समाज की एकजुटता का परिचय देते हुए संगठन की गतिविधियों को और अधिक सक्रिय बनाने का संकल्प लिया।

समारोह की अध्यक्षता जिला संगठन अध्यक्ष प्रफुल्ल विश्वकर्मा ने की। मंच पर उपाध्यक्ष शिवनारायण विश्वकर्मा (ग्राम कुई), सचिव मोतीराम विश्वकर्मा (मडमडा) सहित संगठन के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। सभी पदाधिकारियों ने विधिवत रूप से समाजहित में कार्य करने की शपथ ली। कार्यक्रम में नई कार्यकारिणी के गठन की घोषणा भी की गई, जिसमें युवाओं और अनुभवी सदस्यों को समान रूप से शामिल किया गया।

इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 01 की सदस्य एवं सभापति दीपा पप्पु धुर्वे की गरिमामयी उपस्थिति रही। उन्होंने अपने उद्बोधन में समाज के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए कहा कि विश्वकर्मा समाज के उत्थान के लिए वे हर संभव प्रयास करेंगी। उन्होंने महिलाओं की भागीदारी को भी प्रोत्साहित किया और शिक्षा, स्वरोजगार एवं तकनीकी विकास पर जोर दिया।










कार्यक्रम का संचालन गरिमामय वातावरण में हुआ, जिसमें सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, सामाजिक संवाद और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की गई। ग्रामीणों और समाजजनों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए इसे एक यादगार आयोजन बना दिया।

यह आयोजन केवल एक शपथ ग्रहण समारोह नहीं था, बल्कि यह समाज की एक नई ऊर्जा, नयी सोच और नये संकल्पों की शुरुआत भी था। इसने यह सिद्ध कर दिया कि यदि समाज संगठित हो जाए तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं होता

No comments:

Post a Comment