Advertisement
*अंतर्राज्यीय गांजा तस्करी मामले में कबीरधाम पुलिस को एक और सफलता – एएनटीएफ द्वारा मुख्य सप्लायर गिरफ्तार, षड्यंत्र की धारा 29 NDPS जोड़ी गई*
कबीरधाम पुलिस द्वारा दिनांक 13.07.2025 को ट्रक के गुप्त चैंबर से 120 किलो गांजा जब्त कर दो अंतर्राज्यीय तस्करों की गिरफ्तारी की गई थी। इस प्रकरण में निरंतर विवेचना करते हुए आज दिनांक 16.07.2025 को जिले में गठित एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) द्वारा इस नेटवर्क से जुड़े तीसरे आरोपी को उड़ीसा से गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह (आईपीएस) के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र बघेल एवं श्री पंकज पटेल के मार्गदर्शन तथा डीएसपी श्री संजय ध्रुव के पर्यवेक्षण में की गई।
गिरफ्तार आरोपी:
दतात्रेय मिश्रा उर्फ दत्ता मिश्रा, उम्र 42 वर्ष, निवासी – देऊली, थाना – आठमालिक, जिला – अंगुल, राज्य – ओड़िशा।
प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि उक्त आरोपी ही इस प्रकरण में गांजा का मुख्य सप्लायर है, जो गांजा की खेप उड़ीसा से राजस्थान भेजने की साजिश में शामिल था। आरोपी को आज विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है, जहां से पुलिस रिमांड प्राप्त कर आगे की पूछताछ की जाएगी।
प्रकरण में धारा 29 NDPS (आपराधिक षड्यंत्र) जोड़ाहै और पुलिस रिमांड के दौरान अन्य संलिप्त व्यक्तियों की भूमिका को उजागर करने की दिशा में गहन पूछताछ की जा रही है।
कबीरधाम पुलिस की यह निरंतर और प्रभावशाली कार्यवाही नशे के सौदागरों के खिलाफ सख्त संदेश है कि मादक पदार्थों के अवैध व्यापार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। जिले में गठित एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स पूरी सतर्कता से नशा कारोबार के विरुद्ध सुनियोजित अभियान चला रही है।
पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह ने टीम के परिश्रम की सराहना करते हुए कहा कि कबीरधाम जिले को नशा मुक्त बनाने के लिए सभी स्तरों पर सघन कार्रवाई जारी रहेगी। आमजन से अपील है कि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की जानकारी पुलिस को दें, ताकि नशा कारोबार को जड़ से समाप्त किया जा सके।
No comments:
Post a Comment