Advertisement
कबीरधाम जिले के कुकदुर थाना अंतर्गत ग्राम चांटा के पास अभी-अभी एक दर्दनाक हादसा हो गया। नलकूप खनन करने वाली गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें सवार मजदूरों में से तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही कुकदुर पुलिस मौके पर पहुंच गई है। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है।
फिलहाल मौके पर राहत व बचाव कार्य जारी है, और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मृतकों की पहचान की जा रही है। घटना से क्षेत्र में शोक का माहौल है।
कुकुदुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शहडोल से पंडरिया के तरफ आ रही बोर गाड़ी अधचरा और आगर पानी के बीच चाटा के ऊपर वाले मोड में पलट जाने से 3लोगों की घटनास्थल पर ही मृत्यु । अंदर 1ब्यक्ति फंसे की उम्मीद लगाई जा रही।बरहाल कुकदूर पुलिस मौके पर पहुंच गई है। गाड़ी में कुल 9 लोग सवार थे जिसमें 6 लोग जशपुर के एवं तीन लोग तमिलनाडु के थे मृत्यु में एक तमिलनाडु एवं दो जशपुर के व्यक्ति की मृत्यु हुई है शेष चार लोग घायल है जिनका कुकदूर अस्पताल से इलाज किया गया जिसमें से तीन को कवर्धा रेफर किया जा रहा है
No comments:
Post a Comment