DHANNU THEMES PRO

lisensi

Ravi News
Wednesday, 9 July 2025, July 09, 2025 WIB
Last Updated 2025-07-10T02:13:31Z

अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

Advertisement








पुलिस अधीक्षक कबीरधाम श्री धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र बघेल एवं श्री पंकज पटेल तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पंडरिया श्री भूपत सिंह धनेश्री के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुण्डा निरीक्षक महेश प्रधान के नेतृत्व में, सायबर सेल व थाना स्टाफ द्वारा की गई।


सायबर सेल और थाना कुण्डा की संयुक्त टीम ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर सेन्हाभाठा मार्ग, पप्पू एजेंसी के पास घेराबंदी कर दबिश दी गई। मौके से 84 पौवा देशी प्लेन मदिरा (कुल 15.120 बल्क लीटर) जिसकी कीमत ₹6720/- है, एक नीले रंग की स्कूटी क्रमांक CG 09 JT 5853 जिसकी कीमत ₹1,15,000/- है, तथा नकद राशि ₹4200/- इस प्रकार कुल ₹1,29,920/- की सामग्री जप्त की गई।


*गिरफ्तार आरोपी –*


1. चंद्रिका प्रसाद पिता नत्थेलाल कुर्रे, उम्र 53 वर्ष, निवासी – सेमरकोना, चौकी दामापुर, थाना कुण्डा

2. सीताराम पिता धरमलाल सोनवानी, उम्र 55 वर्ष, निवासी – सतनामीपारा, कुण्डा, जिला कबीरधाम


दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(2), 59(क) आबकारी अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।


जिले में अवैध शराब, सट्टा और जुए के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी है। पुलिस द्वारा हर सूचना पर गंभीरता से कार्रवाई की जा रही है।

कबीरधाम पुलिस आमजन से अपील करती है कि ऐसे अपराधों की जानकारी तुरंत नजदीकी थाना या डायल 112 पर दें। आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

No comments:

Post a Comment