Advertisement
शासकीय प्राथमिक शाला कुई विद्यालय के 55 वर्ष पूर्ण होने की स्थापना दिवस के अवसर पर शिक्षकों द्वारा न्योता भोज दिया गया कुकदुर वनांचल क्षेत्र में संचालित शासकीय प्राथमिक शाला कुई के प्रभारी प्रधान पाठक नोहर सिंह ठाकुर ने बताया कि आज ही दिनांक 07 दिसंबर 1971 को शासकीय प्राथमिक शाला कुई की स्थापना की गई थी इस तरह से 55 वर्ष पूर्ण होने पर इस विद्यालय के स्थापना दिवस पर सभी शिक्षकों की सहयोग से विद्यालय में न्योता भोज का आयोजन किया गया न्योता भोज में पुडी, खीर, चने छोले, भजिया,जलेबी,चावल,दाल, इत्यादि दिया गया जिसमें शिक्षक , छात्र एवं पालक सम्मिलित हुए
एक दिवसीय अंग्रेजी प्रशिक्षण
संकुल- कुई, नेऊर,बदना, सेन्दुरखार,भाकुर, पोलमी के शिक्षक व शिक्षिकाओं का
No comments:
Post a Comment