DHANNU THEMES PRO

lisensi

Ravi News
Thursday, 17 July 2025, July 17, 2025 WIB
Last Updated 2025-07-18T01:45:50Z

कुकदूर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बोहिल (अगरपानी) में अज्ञात महिला की लाश, कुकदूर पुलिस जांच में जुटी

Advertisement

 रहजंगा नाला में मिली अज्ञात महिला की लाश, कुकदूर पुलिस जांच में जुटी







कबीरधाम जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र अंतर्गत बोहिल झुमर के बीच स्थित रहजंगा नाला में एक अज्ञात महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है और न ही उसका कोई सुराग मिल सका है। पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है। महिला की उम्र लगभग 35 से 40 वर्ष आंकी जा रही है। कुकदूर पुलिस आसपास के गांवों में महिला की पहचान के प्रयास कर रही है। मृतका के शरीर पर कोई पहचान चिह्न नहीं मिला है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी ने महिला को पहचाना हो तो कुकदूर थाना से संपर्क करें।

No comments:

Post a Comment