Advertisement
पण्डरिया विकास खंड के अंतिम छोर में मैकल पर्वत के ऊपर ग्राम पंडरीपानी हैं। यहाँ स्थित आदिवासी बालक आश्रम शाला में पदस्थ सहायक शिक्षक ब्रजेश कुमार सेन के द्वारा अपने शादी सालगिरह के अवसर पर आदिवासी बालक आश्रम, प्राथमिक शाला व माध्यमिक शाला के बच्चों को नेवता भोज कराया गया। जिसमें बच्चों को हलवा, पूड़ी, मिठाई खिलाया गया। नेवता भोज में माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक श्रीमती राधा धुर्वे, चंद्रप्रकाश राजपूत, प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक श्रीमती सौनी परस्ते, श्याम ध्रुव, आश्रम शाला के प्रभारी प्रधान पाठक ब्रजेश कुमार सेन, वीरेंद्र कुमार, रसोईया नंदू यादव, रामलाल, देवकुमारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment