DHANNU THEMES PRO

lisensi

Ravi News
Tuesday, 3 December 2024, December 03, 2024 WIB
Last Updated 2024-12-03T11:28:40Z

पंडरिया की लोकप्रिय जन भावना से ओत प्रोत पंडरिया विधायक श्रीमती भावना बोहरा जी का शानदार एक वर्ष पूर्ण होने पर उन्हें उनके निवास कवर्धा में जाकर बुके एवम केक काटकर बधाई प्रेषित किया

Advertisement

 











पंडरिया की लोकप्रिय जन भावना से ओत प्रोत पंडरिया विधायक श्रीमती भावना बोहरा जी का शानदार एक वर्ष पूर्ण होने पर उन्हें उनके निवास कवर्धा में जाकर बुके एवम केक काटकर बधाई प्रेषित किया*

*महादेव एवम जनता जनार्दन के आशीर्वाद से वे निरंतर पंडरिया विधानसभा का विकास करती रहे और यह परिलक्षित भी हो रहा है वर्तमान में पुनः अनंत शुभकामनाएं


भावना दीदी की गारंटी में हमने पंडरिया विधानसभा के विकास एवं जन भावनाओं के सम्मान हेतु संकल्प किये थे आज वह भी धरातल पर पूरे हो रहें हैं। आज पंडरिया विधानसभा में जनता की समस्याओं के निवारण के लिए पंडरिया, पांडातराई, कुंडा,कुई-कुकदुर, इंदौरी, दुल्लापुर एवं रणवीरपुर को मिलाकर कुल 7 स्थानों में जनसेवा ही भावना सेवा सुविधा केंद्र की स्थापना की जा चुकी है। क्षेत्र के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं IIT-JEE, NEET एवं CGPSC की तैयारी हेतु 1 जनवरी से निशुल्क कोचिंग का लाभ मिलेगा। हमर पंडरिया स्वस्थ पंडरिया के उद्देश्य से आज पंडरिया विधानसभा में कुल 8 निशुल्क एम्बुलेंस सेवा एवं 1 मोबाइल हेल्थ पैथ लैब का भी निशुल्क सञ्चालन किया जा रहा है। पंडरिया विधानसभा के हमारे किसान भाई-बहनों की बहुप्रतीक्षित सुतियापाट नहर विस्तारीकरण का कार्य भी प्रगति पर है जिससे क्षेत्र के 26 से अधिक गाँव के किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध होगा। 


उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनते ही सबसे पहले किसानों के हित में निर्णय लिया गया, उन 18 लाख गरीब परिवारों के लिए निर्णय लिया गया जिन्होंने अपने पक्के आवास का सपना देखा था, उन युवाओं के लिए निर्णय लिए गए जो रोजगार की तलाश कर रहे थे और जिनका भविष्य कांग्रेस ने सीजी-पीएससी जैसे भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दी, उन माताओं-बहनों के सशक्तिकरण के लिए निर्णय लिया गया जो पांच वर्षों तक अपेक्षित थी। हमने किसानों को दो वर्ष के बकाया धान बोनस दिया, 3100 रुपए प्रति क्विंटल में आज धान खरीदी हो रही है, महतारी वंदन योजना से प्रदेश की 70 लाख महिलाओं को महतारी वंदन योजना के तहत हमारे पंडरिया विधानसभा में 1.25 लाख से अधिक महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रुपए की 9 किश्त उनके खातों में हस्तांतरित की, तेंदुपत्ता संग्राहकों को 5500 रुपए प्रति मानक बोरा और गरीब परिवारों को आवास मिला। आज इन संकल्पों को पूरा करते हुए भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ में रुके विकास कार्यों को नए पंख दिए। आज पूरे प्रदेश में विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं, अधोसंरचना विकास से प्रदेश की अर्थव्यवस्था को गति मिल रही है, तो वहीं जनता को सुविधा भी मिल रही है।


पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने बताया कि विगत एक वर्ष में पंडरिया विधानसभा में विकास कार्यों, अधोसंरचना निर्माण एवं जन सुविधाओं के लिए अभूतपूर्व कार्य हुए हैं। हमारे किसान भाईयों-बहनों के हित के साथ-साथ आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में भी विकास कार्य आकार ले रहें जो उन्हें विकास की मुख्यधारा से जोड़ रहें हैं। हमारे पंडरिया विधानसभा अंतर्गत आने वाले आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र कुई-कुकदुर में भी पीएम जनमन योजना के तहत 3342 आवास को स्वीकृति दी गई है। पंडरिया विधानसभा के भी 14088 आवासों को स्वीकृति मिली एवं पहली किश्त उनके खातों में जारी की गई। इसके साथ ही पंडरिया विधानसभा में विधायक निधि के तहत सामुदायिक भवन, यात्री प्रतीक्षालय,सीसी रोड, जैसे अधोसंरचना विकास हेतु 4 करोड़ से अधिक की राशि स्वीकृत हुए हैं। आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में सड़कों के विस्तारीकरण हेतु पीएम जनमन योजना के अंतर्गत 22 सड़कों को डामरीकृत करने हेतु 58 करोड़ से अधिक की राशि केंद्र सरकार द्वारा पंडरिया विधानसभा को दी गई है।


भावना बोहरा ने आगे बताया कि अनुपूरक बजट में पंडरिया विधानसभा में सड़कों के विस्तार हेतु लगभग 200 करोड़ की राशि, बकेला के पास हाफ नदी में बैराज परियोजना, सुतियापाट नहर विस्तारीकरण जैसी सिंचाई परियोजनाओं हेतु 100 करोड़ से अधिक की राशि, पुल-पुलिया के निर्माण हेतु 100 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों की स्वीकृति मिली है जिसमें कार्य प्रगति पर हैं एवं महतारी सदन योजना के तहत 74 लाख, क्षमता विकास मद के तहत 1 करोड़, समग्र शिक्षा अभियान के तहत 2 करोड़ 53 लाख रुपए की स्वीकृति मिली है। इसके साथ ही पंडरिया विधानसभा में अधोसंरचना विकास, जन सुविधाओं के विस्तार जैसे विभिन्न मूलभूत व आवश्यक सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है जहाँ कई कार्य पूर्ण हो चुके हैं एवं बहुत से कार्य प्रगति पर हैं।

No comments:

Post a Comment