DHANNU THEMES PRO

lisensi

Ravi News
Sunday, 8 December 2024, December 08, 2024 WIB
Last Updated 2024-12-09T04:51:59Z

पंडरिया ब्लाक अंतर्गत कुई कुकदूर क्षेत्र में पनिका समाज द्वारा अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया

Advertisement

 






आज दिनांक 06/12/2024 को ज्ञापन सौंपा गया और 08/12/2024 को आवेदन सौंपा जाएगा मां चंडी के प्रगाढ़ में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अधिकारी को जिसमें समाज के सभी पद अधिकारी और समाज के सभी नागरिक उपस्थित रहेंगे 

*रैली के लिए स्लोगन*

1-जय पनिका-जय जय पनिका 

2-अधिकार हमारे जीने के 

     ले के रहेंगे -ले के रहेंगे 

3-आश्वासन देना बंद करो 

    बंद करो -बंद करो 

4-अभी तो ये अंगड़ाई है 

      आगे और लड़ाई है।

5-जय जोहार का नारा है 

      भारत देश हमारा है।

6-पनिका समाज -ज़िंदाबाद ज़िंदाबाद ।

7-नहीं किसी से भीख माँगते 

   हम अपना अधिकार माँगते ।

8-लड़ेंगे -जीतेंगे 

9-इंक़लाब - ज़िंदाबाद ।

10-छत्तीसगढ़ महतारी की -जय 

11-भारत माता की -जय 

12- जय जोहार का नारा है 

        भारत देश हमारा है 

13-हम सब -एक है ।

14-एक तीर एक निशान 

    सारे पनिका एक समान ।

15- पनिका जाती को अनु.जनजाति की श्रेणी में -

लेना होगा - लेना होगा ।

16-8 दिसंबर 1971 को पनिका जाती पर लगाये गये प्रतिबंध 

हटाना होगा-हटाना होगा ।




No comments:

Post a Comment