DHANNU THEMES PRO

lisensi

Ravi News
Sunday, 8 December 2024, December 08, 2024 WIB
Last Updated 2024-12-08T09:08:58Z

कबीरधाम जिले की बड़ी खबर गौरमाटी में एक ट्रैक्टर पानी टैंकर सहित अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दुःखद घटना

Advertisement






आज दिनांक 08.12.2024 को प्रातः लगभग 10:00 बजे चौकी रणबीरपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गौरमाटी में एक ट्रैक्टर पानी टैंकर सहित अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दुःखद घटना में ट्रैक्टर चालक नरेश साहू उर्फ छोटे लाल, पिता रोहित साहू, उम्र 40 वर्ष, निवासी पवनतरा, थाना सिंघनपुरी जंगल की मौके पर ही मृत्यु हो गई।  


चौकी रणबीरपुर पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर घटना की विवेचना प्रारंभ कर दी गई है। संबंधित प्रकरण में नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जा रही है।

No comments:

Post a Comment