DHANNU THEMES PRO

lisensi

Ravi News
Wednesday, 1 January 2025, January 01, 2025 WIB
Last Updated 2025-01-01T16:27:00Z

एक महिला से झाडफ़ूंक कराने की आड़ में शारीरिक संबंध बनाने पर आरोपी गिरफ्तार

Advertisement

 









क्षेत्र की एक महिला को झाडफ़ूंक कराने की आड़ में शारीरिक संबंध बनाने तथा उसका अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के आरोप में पुलिस ने आरक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक धमतरी जिले के कुरुद थाना क्षेत्र की एक 26 वर्षीय महिला दुर्ग जिला में पदस्थ आरक्षक किशोर कुमार सोनी (39) के सम्पर्क में आई। जिसने दूसरा बच्चा चाहने के बाद भी नहीं आने की समस्या बताई। जिस पर उक्त आरक्षक ने उसका झाड़ फूंक कराने के नाम पर लगातार शारीरिक संबंध बनाया। साथ ही अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग करने लगा।

कोतवाली थाने में पदस्थ सिपाही से उक्त महिला त्रस्त हो गई। तंग आकर 30 दिसम्बर को कुरुद थाना पहुंचकर अपनी आपबीती पुलिस को बताई । पुलिस ने जांच के उपरांत आरोपी आरक्षक के खिलाफ धारा 354,376,(2)(एन ),385,506 आईपीसी के तहत 31 दिसम्बर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी आरक्षक किशोर सोनी बारुका जिला गरियाबंद का मूल निवासी हैं, वर्तमान में बोरसी जिला दुर्ग में निवासरत है। उसका जिला बेमेतरा में तबादला हुआ है। वहीं पीडि़त महिला लंबे समय से दूसरा बेटा न होने की वज़ह से इस सिपाही के संपर्क में आई थी और शारीरिक शोषण की शिकार हो गई।



No comments:

Post a Comment