DHANNU THEMES PRO

lisensi

Ravi News
Friday, 21 February 2025, February 21, 2025 WIB
Last Updated 2025-02-22T02:07:53Z

कुई कुकदूर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भेड़ागढ़ में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 1 के दीपा पप्पू धुर्वे शामिल

Advertisement






 कुई कुकदूर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भेड़ागढ़ में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 1 के दीपा पप्पू धुर्वे शामिल हुए ग्राम पंचायत भेड़ागढ़ के सभी ग्रामवासी उपस्थित रहे जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1 के जिला सदस्य श्रीमती दीपा पप्पू धुर्वे   बहुत ही भारी मतों से विजय हुए लगभग आठ हजार वोट से आगे बहुमत से जीत हासिल किया कुई कुकदूर क्षेत्र में टावर तोड वोट से आगे रहे एवं जीत का पर्चा लहराया

सभी कार्यकर्ता एवं मतदाताओं को तहे दिल से धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसे ही हमेशा भारतीय जनता पार्टी का नाम रोशन करना है दीपा पप्पू की जीत की खुशी से हो गई आंखे नम मैं सदा ही आपकी सेवा के लिए तत्पर रहूंगी आपके स्नेह और आशीर्वाद के लिए जितना आभार करूं, कम है -- आपका स्नेह मार्गदर्शन और आशीर्वाद सदैव बना रहे*


 *यही अपेक्षाओं के साथ सदैव आपका अपना*





No comments:

Post a Comment