DHANNU THEMES PRO

lisensi

Ravi News
Wednesday, 19 February 2025, February 19, 2025 WIB
Last Updated 2025-02-20T01:21:18Z

कुई कुकदूर सेमरहा में बच्चों के साथ भोजन कर आगामी परीक्षा को लेकर उनकी तैयारियों को जाना और मन में निहित प्रश्नों एवं दुविधाओं का समाधान किया पंडरिया विधायक भावना बोहरा

Advertisement

 







आज ग्राम सेमरहा में बच्चों के साथ भोजन कर आगामी परीक्षा को लेकर उनकी तैयारियों को जाना और मन में निहित प्रश्नों एवं दुविधाओं का समाधान किया। परीक्षा को लेकर बच्चों में उत्साह स्पष्ट दिख रहा है। इस दौरान उन्हें उपयोगी लेखनीय सामाग्री भेंट कर परीक्षा में अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी। मुझे विश्वास है कि सभी बच्चे अच्छे परिणाम लेकर आएंगे। नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव सम्पन्न होने के बाद बच्चों से मिलकर एक अलग ही ऊर्जा मिली और पूरी थकान दूर हो गई।


जब भी इन बच्चों के साथ मिलती हूँ मुझमे खुद एक अलग ही आत्मविश्वास आता है। उनसे बातें करके उनकी उलझनों को दूर करके जो मुझे ख़ुशी मिलती हैं उन्हें शब्दों में बयां नहीं कर सकत

No comments:

Post a Comment